featured यूपी

दोबारा पटरी पर दौड़ेगी गरीब नवाज और आम्रपाली एक्सप्रेस, जानिए क्या है अपडेट

दोबारा पटरी पर दौड़ेगी गरीब नवाज और आम्रपाली एक्सप्रेस, जानिए क्या है अपडेट

लखनऊ: रेलवे प्रशासन की तरफ से गरीब नवाज और आम्रपाली एक्सप्रेस को बहाल करने का निर्णय लिया गया है। इन दोनों ट्रेनों का आवागमन लखनऊ के रास्ते होता है। पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज अजमेर के बीच चलने वाली गरीब नवाज स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 23 जुलाई से दोबारा शुरू होने जा रही है। वहीं कटिहार अमृतसर के बीच आम्रपाली ट्रेन आने वाले 26 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी।

बुधवार 23 जुलाई को किशनगंज से सुबह 6:00 बजे गरीब नवाज स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। जो सुबह 4:45 पर राजधानी लखनऊ पहुंचेगी, यहां से होते हुए रात 9:40 पर अजमेर यात्रियों को पहुंचा देगी। वहीं आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन कटिहार से 26 जुलाई को रवाना होगी, जो लखनऊ के बादशाह नगर स्टेशन होते हुए अमृतसर पहुंचेगी।

शनिवार को पूरा हुआ कई ट्रेनों का ट्रायल

नई दिल्ली से लखनऊ और लखनऊ से दीनदयाल उपाध्याय नगर और फिर प्रतापगढ़ के बीच में ट्रेनों का ट्रायल शनिवार को किया गया। दरअसल रेलवे ट्रेन की रफ्तार बढ़ाने पर विचार कर रहा है। इसके लिए 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार निर्धारित की गई है, इसी का ट्रायल इन निर्धारित रूटों पर शनिवार को किया गया। यह प्रक्रिया अगर सफल रहती है तो दिल्ली का सफर 8 घंटे की बजाय लगभग 6 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा।

Related posts

आतंक का सरगना हाफिज सईद किया गया नजरबंद!

piyush shukla

एशियाड में भारत ने रचा इतिहास, लगाया मेडलों का शतक, छूआ 100 मेडल का आंकड़ा

Rahul

Lucknow: त्योहारों को लेकर अलर्ट हुई पुलिस, पीस कमेटी की मीटिंग में दी ये चेतावनी

Aditya Mishra