featured यूपी

Terrorist in Lucknow: लखनऊ में आतंकियों की गिरफ्तारी पर अयोध्‍या में अलर्ट, ऐसे हो रही चेकिंग

Terrorist in Lucknow: लखनऊ में आतंकियों की गिरफ्तारी पर अयोध्‍या में अलर्ट, ऐसे हो रही चेकिंग

Terrorist in Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को अलकायदा के दो आतंकी आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। इसे लेकर अयोध्‍या में भी अलर्ट जारी हो गया है। एलआइयू और आइबी के अधिकारियों ने राम नगरी में निगरानी बढ़ा दी है।

दरअसल, यूपी एटीएस की टीम को काकोरी इलाके में आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद आज एटीएस के जवानों और पुलिसकर्मियों ने एक मकान को घेर लिया और यहां अलकायदा से जुड़े दो आतंकियों को धर दबोचा। ये दोनों ही पूरी तरह से ट्रेन्‍ड आतंकी बताए जा रहे हैं।

अयोध्‍या में पुलिस का चेकिंग अभियान

वहीं, इस घटना के बाद लखनऊ से सटे जिलों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया और सुरक्षा तंत्र को लेकर राम नगरी में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। अयोध्‍या में एलआइयू और आइबी के अधिकारियों ने निगरानी बढ़ा दी है। यहां रेड जोन से लेकर यलो जोन और सभी क्रॉसिंग व बैरियर पर पुलिस चेकिंग में जुट गई है।

इसके अलावा लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र में भी एक संदिग्‍ध आतंकी हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। इसके बाद लखनऊ से सटे अन्य जिलों में रायबरेली, सीतापुर और बाराबंकी बॉर्डर पर भी चेकिंग बढ़ा दी गई है। बता दें क‍ि सुरक्षा से जुड़ी टीमें पिछले कई दिनों से लगातार इन आतंकियों की पड़ताल कर रही थी।

भारी मात्रा में बरामद विस्फोटक

गिरफ्तार किए गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ मिले हैं, जिसमें दो प्रेशर कुकर बम और एक आधा बना हुआ टाइम बम बरामद किया गया है। इतना ही नहीं, खबरों के अनुसार यह भी बताया जा रहा है कि मौजूद आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे।

काकोरी के रिंग रोड में लिया गया एक्शन

लखनऊ स्थित काकोरी क्षेत्र में UP ATS ने अलग-अलग तीन टीमों की मदद से आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में बैठे लोगों को गिरफ्तार किया। सुरक्षा के लिहाज से आसपास के अन्य मकानों को भी खाली करवा लिया गया था। इस पूरे अभियान में एक दर्जन से अधिक कमांडो की मदद ली गई। घटनास्थल पर बम और असलहा भी भारी संख्या में बरामद किया गया। अन्य घरों की भी पड़ताल की जा रही है।

Related posts

मोदी ने जापान में की ट्रम्प से मुलाकात, व्यापार-आतंकवाद पर हुई गहन वार्ता

bharatkhabar

कश्मीर मुद्दे पर तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप बयान पर अलग-थलग पड़े फारुक अब्दुल्ला

Srishti vishwakarma

Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, लाल निशान पर कारोबार कर रहे सेंसेक्स-निफ्टी

Rahul