featured देश

गरियाबंद के सुनहार ने बनाई अदभुत लालटेन, लालटेन पर लिखा वंदे मातरम गीत

लालटेन गरियाबंद के सुनहार ने बनाई अदभुत लालटेन, लालटेन पर लिखा वंदे मातरम गीत

नई दिल्ली। गरियाबंद का एक सुनार कारीगर जानकारी के आभाव में अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज नही करवा पा रहा है, उनका नाम 23 साल पहले सबसे छोटी लालटेन बनाने के लिए लिम्का बुक में दर्ज हो चुका है, छुरा के रहने वाले सुनार जीवन लाल सोनी उर्फ भोला सोनी लंबे समय से अपनी लालटेन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने के लिए भटक रहा है मगर सही जानकारी के आभाव में सफल नही हो पा रहा है, इसके लिए उन्होंने कई बार गिनीज बुक के अधिकारियों से पत्र व्यवहार भी किया लेकिन हर बार उसे निराशा ही हाथ लगी है।

बता दें कि प्रदेश के कई मंत्रियों से भी मुलाकात की फिर भी उसे कामयाबी नही मिली, भोला सोनी द्वारा बनायी गयी लालटेन सवा दो इंच लंबी है और सवा  दो तोला चांदी से बनी है, लालटेन की सबसे बडी खासियत ये है कि यह 10 मिलीलीटर करोसिन में सवा दो घंटे चलती भी है, उनके द्वारा बनायी गयी इस छोटी सी लालटेन की खासियतें यही खत्म नही हुयी बल्कि लालटेन के ऊपर की गयी कलाकारी अदभूत करने वाली है,।

लालटेन पर भारत का नक्सा, वंदे मातरम गीत, जय भारत, चार धर्मो के प्रतीक चिन्ह, देश के 9 राष्ट्रपतियों के नाम, राष्ट्रीय गीत, महात्मा गॉधी, झांसी की रानी, सरदार वल्लभभाई पटेल और चंद्रशेखर आजाद का चित्र अंकित है, भोला सोनी इसके अलावा चावल के दानों पर भी अदभूत कलाकृतियां बना चुके है, उनकी इच्छा उनकी लालटेन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराने की है।

 

अजय शर्मा

Related posts

02 दिसंबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, राहुकाल का समय

Rahul

फीफा वर्ल्ड कप-फ्रांस और क्रोएशिया के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2018 के फाइनल मुकाबले से पहले पूरी जानकारी

mahesh yadav

सीएम रावत ने ऋषिकेश के नव निर्मित हेलीपैड का उद्घाटन किया..

Rozy Ali