featured देश

G20 Summit:  जी-20 में पीएम मोदी के संबोधन के दौरान नेमप्लेट पर लिखा दिखा ‘भारत’

F5kYIIdbEAAQHiN G20 Summit:  जी-20 में पीएम मोदी के संबोधन के दौरान नेमप्लेट पर लिखा दिखा ‘भारत’

G20 Summit:  राष्ट्रीय राजधानी में जी-20 शिखर सम्मेलन का आगाज हो गया है। भारत मंडपम में चल रहे सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन भाषण दिया। इस दौरान पीएम मोदी के आगे रखी प्लेट पर भारत लिखा हुआ था।

ये भी पढ़ें :-

G20 Summit 2023: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मेजबानी में रात्रिभोज का आयोजन, भारतीय व्यंजनों का विदेशी मेहमान चखेंगे स्वाद

बता दें भारत पहली बार किसी अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में भारत के नाम से मेजबानी कर रहा है। इससे पहले इंडिया के नाम से सम्मेलनों में हिस्सा लिया जाता रहा है। पीएम मोदी के आगे भारत के नाम की प्लेट रखने पर फिर से चर्चा होने लग पड़ी है कि देश का नाम बदलने की सुगबुगाहट थी कहीं वो सच तो नहीं. हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

गौरतलब है कि देश का नाम बदले जाने को लेकर चर्चा उस वक्त शुरू हो गई थी जब देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रात्रिभोज का निमंत्रण भेजा। उस निमंत्रण पत्र पर प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया के बजाय प्रेसीडेंट ऑफ भारत लिखा हुआ था। इसके बाद विपक्षी नेताओं ने मोदी सरकार का जमकर विरोध किया और प्रतिक्रियाएं दीं।

वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने लिखा, “उम्मीद और विश्वास का नया नाम- भारत।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों से राजनीतिक विवाद से बचने की हिदायत दी.

उल्लेखनीय है कि देश में इंडिया बनाम भारत को लेकर तगड़ी बहस चल रही है और कयास लगाए जा रहे हैं कि इंडिया का नाम बदलकर भारत किया जा सकता है।

Related posts

सीएम योगी का आदेश, सरकारी दफ्तरों से लेकर स्कूलों तक में लगेगी बाबा भीमराव की तस्वीर

Vijay Shrer

भारत ने ठुकराई कश्मीर पर पाकिस्तान की पेशकश

bharatkhabar

वट सावित्री की पूजा में भूलकर भी न करें ये गलती, पति की लंबी उम्र के लिए ऐसे करें पूरे नियमों के साथ पूजा..

Mamta Gautam