featured Breaking News देश यूपी राज्य

सीएम योगी का आदेश, सरकारी दफ्तरों से लेकर स्कूलों तक में लगेगी बाबा भीमराव की तस्वीर

cm 4 सीएम योगी का आदेश, सरकारी दफ्तरों से लेकर स्कूलों तक में लगेगी बाबा भीमराव की तस्वीर

लखनऊ। सीएम योगी ने अधिसूचना जारी कर निर्देश दिया है कि यूपी विधानसभा, विधानपरिषद समेत सभी सरकारी दफ्तरों एवं शिक्षण संस्थानों में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगेगी। इस अधिसूचना के अनुसार सभी कार्यालयों में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाना अनिवार्य होगा।

 

cm 4 सीएम योगी का आदेश, सरकारी दफ्तरों से लेकर स्कूलों तक में लगेगी बाबा भीमराव की तस्वीर

बता दें, कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने छह दिसंबर को सभी सरकारी दफ्तरों में बाबा साहेब की तस्वीर लगाने के निर्देश दिए यह भी निर्देश दिया गया है कि जहां डॉ. भीम राम आंबेडकर का चित्र लगाया जाए, उसके नीचे उनकी जन्म और निर्वाण तिथि अनिवार्य रूप से लिखा जाएगा। सीएम योगी ने लखनऊ में 6 दिसंबर को अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में उनकी तस्वीर अनिवार्य रूप से लगाई जाने की बात कही।

सीएमओ ऑफिस की तरफ से ट्विट आया कि #UPCM श्री #YogiAdityanath ने विधान सभा, विधान परिषद, प्रदेश सरकार के सचिवालय सहित सभी कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों/परिषदों के कार्यालयों व शैक्षणिक संस्थाओं में डॉ. भीमराव रामजी आम्बेडकर जी का चित्र लगाने के निर्देश दिए।

Related posts

श्री श्री रविशंकर के साथ फोटो को लेकर विवादों में आए गुवाहटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस

Pradeep sharma

एम एस धोनी के साथ सुरेश रैना ने किया रिटायरमेंट का एलान, जानिए कैसा रहा उनका अब तक का सफर..

Rozy Ali

पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले में पंजाब DGP समेत 13 वरिष्ठ अधिकारी किए गए तलब

Neetu Rajbhar