featured देश

पीएम ने भाषण में किया स्वच्छता अभियान से लेकर तीन तलाक का जिक्र, पढें भाषण की पांच बड़ी बातें

पीएम मोदी ने देश के सभी जवानों को किया सलाम और साथ ही देश की सेवा के लिए उनका किया धन्यवाद

नई दिल्ली: देश आज आजादी की 70वीं सालगिरह मना रहा है. इस मौके पर राजधानी दिल्ली सहित देशभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लाल किले से भाषण में आज प्रधानमंत्री अपने चार साल के काम का हिसाब देते हुए कहा कि विकास के रास्ते से हटने का सवाल ही नहीं उठता।

पढें भाषण की पांच बड़ी बातें
पढें भाषण की पांच बड़ी बातें

प्रधानमंत्री के भाषण की पांच बड़ी बातें

स्वच्छता अभियान

प्रधानमंत्री ने कहा, ”जो लोग पैदा नहीं हुए उनके नाम पर 6 करोड़ फर्जी लाभार्थी 90 हजार करोड़ की रकम ले जाते थे. हमने ऐसे फर्जीवाड़े को पहचाना और असली लाभार्थियों तक रकम पहुंचाने का काम किया.” स्वच्छता अभियान पर प्रधानमंत्री ने कहा, ”WHO की रिपोर्ट कहती है कि स्वच्छता अभियान से तीन लाख बच्चों की जान बची. देश में गरीबों के बच्चे स्वच्छता के कारण ही बच सके. देश को आजादी मिली सत्याग्रहियों से और स्वच्छता स्वच्छाग्रहियों से मिलेगी।

विपक्षी सरकार के विकास की तुलना

प्रधानमंत्री ने 2013 से अपनी सराकर के विकास कार्यों की तुलना करते हुए कहा कि अगर 2013 की गति से विकास होता तो कई कामों में दशकों लग जाते. उन्होंन कहा, ”जिस रफ्तार से 2013 में गांवों तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाने का काम चल रहा था, उस रफ्तार से देश के हर गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ने में कई पीढ़ियां गुजर जातीं. और इन योजनाओं को पूरा करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को निरंतर प्रयास करना है।”

अंतरिक्ष में बढेगी भारत की पकड

प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलयान और अंतरिक्ष क्षेत्र की अन्य उपलब्धियों का जिक्र करते हुए देश के वैज्ञानिकों की तारीफ की. उन्होंने कहा, ”कौन इस बात पर आश्चर्य नहीं करेगा कि हमारे वैज्ञानिकों ने एक साथ सौ सेटेलाइट लॉन्च किए। हम लगातार अंतरिक्ष में अपनी पकड मजबूत करते जा रहे हैं। और आगे भी यह कारनामा जारी रहेगा।

विपक्ष पर किया वार

मुस्लिम महिलाओं के न्याय मिलेगा: तीन तलाक पर इशारों में विपक्ष को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”मुस्लिम महिलाओं से मैं आज लाल किले से कहना चाहता हूं कि तीन तलाक से उन्हें मुक्ति दिलानी है. इस संसद सत्र में भी हमने तीन तलाक बिल का मुद्दा उठाया है. अभी भी कुछ लोग हैं जो इसे पारित नहीं होने देना चाहते. मैं मुस्लिम महिलाओं को भरोसा दिलाता हूं कि आपको न्याय दिलाने के लिए मैं कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।”

कश्मीर मुद्दे पर दिया यह भाषण

कश्मीर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम गोली और गाली के रास्ते पर नहीं, कश्मीर के लोगों को गले लगाकर आगे बढ़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ” ”जम्मू-कश्मीर के लिए अटल जी का आह्वान था- इंसानियत, कश्मीरियत, जम्हूरियत. मैंने भी कहा है, जम्मू- कश्मीर की हर समस्या का समाधान गले लगाकर ही किया जा सकता है।

BY ANKIT TRIPATHI

Related posts

केंद्र सरकार की हेल्थ स्कीम को लागू नहीं करेगी पश्चिम बंगाल सरकार: ममता

Vijay Shrer

बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के मुख्य आरोपी ने अदालत में किया आत्मसमर्पण

rituraj

केरल: मंकीपॉक्स से हुई युवक की मौत पर स्वास्थ्य मंत्री हुई सख्त, बोलीं पहले हुई थी जांच तो छिपाया क्यों

Rahul