featured यूपी

लखनऊ: वैक्सीन लगवाने के लिए टाइम और जगह चुनने की आजादी

लखनऊ: वैक्सीन लगवाने के लिए टाइम और जगह चुनने की आजादी

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी के लिए वैक्सीन को लेकर एक खुशखबरी सामने आई है। वैक्सीन लगवाने को लेकर तरह-तहर के व्यवधानों में घिरे लोगों के लिए सोमावार से खुद के द्वारा चुने गए अस्पतालों में वैक्सीन लगाने की सुविधा दे दी गई है।

वोक्सीन के लिए चुने जगह-टाइम

अब लखनऊ के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए किसी स्लॉट और सेंटर की लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। लखनऊवासी अपनी मर्जी से कोविन पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर सकेंगे। पंजीकरण में वैक्सीन लगवाने का टाइम और स्थान चुनने की भी स्वतंत्रा दी गई है।

शहर पकड़ रहा दोबारा से गति

कोविड की मार परेशान लखनऊ लगभग दो महीने से बंद था। जैसे तैसे ही शहर में गति हो रही थी। धीरे धीरे हालत सुधरे तो लोगों के मन में बस यही सवाल था कि कैसे भी करके वैक्सीन की डोज मिले। इसके लिए लोग अस्पतालों से लेकर बड़े-बड़े सेंटरों में लाइन लगा रहे थे।

वैक्सीन के लिए लोगों को सुविधा

वैक्सीन लगवाने के लिए अब लोगों को यह अतिरिक्त सुविधा दे दी गई है। जो लोग वैक्सील लगावाने के लिए कोविन पोर्टल पर लॉगिन करेंगे उन्हे टाइम और स्लॉट चुनने की भी छूट दी जाएगी। साथ वैक्सीन लगवाने वालों को अस्पताल भी चुनने के लिए सुविधा प्रदान की जाएगी।

Related posts

CRPF जवान का वीडियो वायरल, फैसिलिटी को लेकर पीएम से लगाई गुहार

shipra saxena

मुजफ्फरपुर मामला:  इस घटना ने बना दिया बेटी बचाओ नारे को जुमला- अखिलेश यादव

mahesh yadav

कोलकाता में ममला और मोदी आमने सामने, हावड़ा में भिड़े TMC और BJP के समर्थक

Aman Sharma