featured यूपी

UP Board Exam 2021: सीएम योगी का स्‍कूलों को मेरिट न जारी करने का निर्देश, जानिए इसकी वजह  

UP Board Exam 2021: सीएम योगी का स्‍कूलों को मेरिट न जारी करने का निर्देश, जानिए इसकी वजह  

लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 के साथ बैठक की। इस दौरान उन्‍होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए।

मुख्‍यमंत्री योगी ने बैठक में कहा कि, प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति हर दिन के साथ और नियंत्रित होती जा रही है। वायरस अब कमज़ोर पड़ चुका है, लेकिन संक्रमण का खतरा अब भी बना हुआ है। ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है।

बच्‍चों को दिया जाए अंक सुधार का मौका

सीएम योगी ने बैठक में कहा कि, कोविड महामारी के कारण इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद के 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। स्थिति सामान्य होने पर इन बच्चों को अंक सुधार का अवसर भी दिया जाए। उन्‍होंने कहा कि, अभी कोई मेरिट न जारी किया जाए। परीक्षाफल तैयार करने की विस्तृत नियमावली से बच्चों/अभिभावकों को जल्‍द से जल्‍द अवगत करा दिया जाए।

प्राविधिक शिक्षण संस्थानों में कराएं ऑनलाइन परीक्षा

मुख्‍यमंत्री योगी ने कहा कि, प्राविधिक शिक्षण संस्थानों में सुविधानुसार ऑनलाइन परीक्षा कराई जानी चाहिए। उच्च शिक्षण संस्थानों में 31 अगस्त तक परीक्षाफल जारी कर सितंबर के दूसरे पखवारे से नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की जानी चाहिए। संबंधित विभागों द्वारा छात्रों को प्रोन्नत करने के फॉर्मूले और परीक्षा आयोजन की विधि सहित सभी नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी जल्द से जल्द जारी कर दी जाए।

Related posts

यूपी के शामली में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में हुआ विस्फोट, आतंकियों के होने की जताई जा रही आशंका

Rani Naqvi

कल लखीमपुर खीरी जाएंगे राहुल गांधी, हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों से करेंगे मुलाकात

Saurabh

नया साल स्पेशल: इन वजह से 2018 की तरह साल 2019 भी होगा खास

Rani Naqvi