देश featured भारत खबर विशेष शख्सियत

आजाद भारत के प्रमुख राजनीतिक कार्यकाल

free india, major, political, tenure, Prime minister, Government

indira gandhi आजाद भारत के प्रमुख राजनीतिक कार्यकाल

इंदिरा गांधी

इंदिरा गांधी भारत की तीसरी पहली महिला प्रधानमंत्री बनी और 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक उन्होंने 11 साल 59 दिन राष्ट्र को अपनी सेवाएं दी। ये तीन बार प्रधानमंत्री का चुनाव जीतने में सफल रही जिसमें कि दो बार इन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया जबकि तीसरा कार्यकाल 1 साल 59 दिन तक ही रहा। इन्होंने मंत्रीपरिषद में विभिन्न पदों पर रहते हुए देश की सेवा की, जैसे विदेश मंत्री (9 मार्च 1984 से 31 अक्टूबर 1984 और 22 अगस्त 1967 से 14 मार्च 1969), रत्रामंत्री (14 जनवरी 1980 से 15 जनवरी 1982 और 30 नवंबर 1975 से 20 दिसंबर 1975), गृहमंत्री (27 जून 1970 से 4 फरवरी 1973), वित्त मंत्री (16 जुलाई 1969 से 27 जून 1970), सूचना प्रसारण मंत्री (1964 से 1966) रही।

बता दें की ये अपने पिता जवाहर लाल नेहरु से पहले सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री की कुर्सी पर रही उसके बाद इंदिरा दूसरी सबसे अधिक समय तक भारत के प्रधानमंत्री के रुप में कार्यरत रहीं और एक लौती ऐसी महिला बनी जिन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय को नियंत्रित किया और महिलाओं के लिए एक मिसाल बन गई। इंदिरा ने साबित कर दिखाया कि महिलाएं भी पुरूषों से कम नहीं हैं।

इनका जन्म ब्रिटीश भारत (वर्तमान उत्तर प्रदेश) के केन्द्रीय प्रांत इलाहाबाद में 19 नवंबर 1917 को एक कश्मारी पंडित परिवार में हुआ। अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान 1971 में इंदिरा गांधी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाज़ा गया। 1999 में आयोजित एक चुनाव में सहस्राब्दि महिला के उपाधि से इन्हें सम्मानित किया गया तथा 2001 में इंडिया टूडे द्वारा भारत का सबसे महानतम प्रधानमंत्री करार दिया गया। नई दिल्ली में 66 साल की उम्र में 31 अक्टूबर 1984 में इनके अपने सिक्ख़ सुरक्षा कर्मियों द्वारा हत्या कर दी गई।

Related posts

उरी सेक्टर में मारा गया 1 आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

Pradeep sharma

सोमवार को दिल्ली मेट्रो हो सकती है ठप, कर्मचारी करेंगे हड़ताल

Pradeep sharma

26 अप्रैल 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul