featured देश

सोमवार को दिल्ली मेट्रो हो सकती है ठप, कर्मचारी करेंगे हड़ताल

delhi metro, metro employee, strike on demand, dmrc

दिल्ली की धड़कन कही जाने वाली मेट्रो पर अब हड़ताल का खतरा मंडराने लग गया है। डीएमआरसी की तीन विभागीय कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने से नाराज हुए नॉन एक्जीक्यूटिव कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध कर शुक्रवार को अपना काम किया और अपना विरोध जताया। अपनी मांगों के कारण 24 जुलाई को डीएमआरसी स्टाफ काउंसिल ने पूरी तरह से बंद का ऐलान किया है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि दिल्ली मेट्रो के कर्मचारी सोमवार से हड़ताल पर जा सकते हैं। कर्मचारी अपना विरोध जताने के लिए 23 जुलाई तक काली पट्टी बांध कर अपना काम करेंगे। इस दौरान एक कर्मचारी को बर्खास्त भी किया जाएगा।

delhi metro, metro employee, strike on demand, dmrc
delhi metro

दिल्ली मेट्रो स्टॉफ यूनियन ने 24 जुलाई को हड़ताल कर मेट्रो ठप करने की बात कही है। दिल्ली मेट्रो के स्टॉफ यूनियन ने कर्मचारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई वापस लेने तथा वेतन में की समस्या को दूर करने की मांग की है। देखने वाली बात यह है कि दिल्ली मेट्रो में रोजाना हजरों की संख्या में लोग सफर करते हैं लेकिन अगर मेट्रो परिचालन ठप होता है तो दिल्ली की सड़कें गाड़ियों से भर सकती हैं। संबंधित मामले में डीएमआरसी का कहना है कि इस बारे में विचार किया जा रहा है और मेट्रो परिचालन सामान्य करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।

डीएमआरसी का कहना है कि मेट्रो परिचालन सामान्य करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं ताकि लोगों का दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। कर्मचारी यूनियन का कहना है कि वेतन वृद्धि में दो साल पहले मेट्रो प्रबंधन ने स्टॉफ यूनियन के साथ समझौता किया था लेकिन तब से लेकर अभी तक इस पर अमल नहीं किया गया है। स्टॉफ यूनियन का कहना है कि अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए आरटीआइ पर्यवेक्षक विनोद शाह को नौकरी से निकाल दिया गया है तथा दो कर्मचारियों को पेनाल्टी नोटिस थमाया गया है।

Related posts

भाजपा ने विकास की राजनीति का युग शुरू किया: अमित शाह

bharatkhabar

छत्तीसगढ़ के कोरबा में तीन और मरीज करोना पॉजिटिव, कुल मामलों की संख्या 36 

Shubham Gupta

साइकिल चलाने के दौरान गिर पड़े तेजप्रताप यादव, आई हल्की चोटें

Ankit Tripathi