featured देश राज्य

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर

chattisgarh rifle छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक स्थानीय कमांडर और एक महिला कैडर समेत चार नक्सली मारे गए हैं। पुलिस के मुताबिक चार उग्रवादियों में से कम से कम दो पर पांच पांच लाख रुपये का इनाम था।

 

chattisgarh rifle छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और नक्सली के बीच हुई मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर

 

 

ये भी पढें:

 

नौंवें दिन भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में हुई बढोतरी,मुंबई में पेट्रोल 86.25 रुपये और दिल्ली में 78.84 रुपये
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश,कई इलाकों में भरा पानी

 

नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक दल माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन पर था। इसी दौरान कुकराझोर थाने के तहत गुमियाबेडा गांव के जंगलों में दोपहर बाद करीब ढाई बजे मुठभेड़ हुई। शुक्ला ने कहा कि संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद उग्रवादी वहां से भाग गए और घने जंगलों में चले गए।

 

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान सुरक्षाकर्मियों को मुठभेड़ स्थल पर चार नक्सलियों के शव मिले। वहां से एक राइफल, एक 303 राइफल और दो देशी बंदूकें भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि मारे गए उग्रवादियों में से दो की पहचान रत्ती और सोमलू के रूप में हुयी है। अन्य दो की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

 

ये भी पढें:

 

दिल्ली में बरसी आफत की बारिश, दरिया में तब्दील हुई सड़के
मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में जारी किया अलर्ट

 

By: Ritu Raj

Related posts

मेक्सिको तेल पाइपलाइन में आग लगने से धमाका 73 की मौत

mahesh yadav

लखनऊ विश्वविद्यालय में पीजी प्रवेश परीक्षा का पैटर्न जारी, नहीं होगी निगेटिव मार्किंग

Aditya Mishra

UP: डिप्टी सीएम ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन, TMC पर कसा तंज

Aman Sharma