Breaking News देश

CORONA VACCINE: बराक ओबामा ने किया वॉलिंटियर, लेंगे वैक्सीन की डोज़

Barack Obama George W. Bush Bill Clinton 1 CORONA VACCINE: बराक ओबामा ने किया वॉलिंटियर, लेंगे वैक्सीन की डोज़

कोरोना वायरस रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं दुनिया का हर एक इंसान अब बस वैक्सीन का इंतजार कर रहा है. वैक्सीन का इंतजार इतनी बेसब्री से हो रहा है क्यों मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.

वहीं बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए कई देशों ने वैक्सीन को मंजूरी भी दे दी है. वहीं इंटरपोल ने अपने 194 सदस्‍य देशों को ग्‍लोबल अलर्ट जारी कर कोविड-19 वैक्‍सीन के खिलाफ क्राइम नेटवर्क को लेकर सतर्क किया है.

अगले सप्‍ताह से फाइजर की वैक्‍सीन की ब्रिटेन में शुरुआत
आपको ये भी बता देते है कि फाइजर की वैक्‍सीन को ब्रिटेन ने मंजूरी दे दी. जिसके बाद अगले सप्‍ताह से इसकी शुरुआत भी हो जाएगी. वहीं अगर बात करें अमेरिका की तो वहां भी आंकड़ा बढ़ता जा रहा और अमेरिका में भी वैक्‍सीनेशन शुरू होने जा रही है.

पूर्व राष्‍ट्रपतियों ने किया वॉलंटियर
अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपतियों बराक ओबामा, जॉर्ज डब्‍ल्‍यू बुश, और बिल क्‍लिंटन ने वैक्‍सीनेशन के लिये वॉलंटियर किया है.

आपको बता दें वैक्सीन का इंतजार तो सभी कर रहे हैं, लेकिन कही न कही वैक्सीन को लेकर लोगों के दिलों दिमाग में इसे लेकर भी डर बना हुआ है. इसलिये लोगों में जागरूक करने के लिये तीनों पूर्व राष्‍ट्रपति ने सामने आकर वॉलंटियर किया है.

ये भी बता दें कि अमेरिका में मार्च में वैक्‍सीनेशन की शुरुआत का ऐलान किया गया है. ऑस्‍ट्रेलिया के फर्माक्‍यूटिकल रेगुलेटर ने गुरुवार को कहा कि अगले साल की जनवरी महीने तक ये फाइजर की कोविड-19 वैक्‍सीन के लिए अपने रिव्‍यू कर सकेगा.

Related posts

10 साल से उपेक्षित है ब्राह्मण समाज, बसपा दिलाएगी सम्मान: सतीश मिश्रा

Aditya Mishra

रेल मंत्री पीयूष गोयल का बड़ा एलान,6 हजार रेलवे स्टेशन छह से आठ महीनों में वाई-फाई से लैस होंगे

rituraj

सुषमा ने की इराक के विदेश मंत्री से मुलाकात, मोसुल में गायब भारतीयों पर देंगी जवाब

Rani Naqvi