featured दुनिया देश

अफगानिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री हामिद करजई दर्शन करने अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचे

अफगानिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री हामिद करजई दर्शन करने अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचे

नई दिल्ली:अफगानिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री हामिद करजई गुरूवार को अमृतसर के गोल्डन टेंपल में दर्शन करने पहुंचे। यहां उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेका और प्रार्थना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सिख और हिंदू धर्म हमारे खून का हिस्सा हैं। पिछले 40 सालों में इन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा है जैसे अफगानियों ने झेला है। हम सबको उम्मीद करनी चाहिए कि भगवान इनके जीवन में शांति लाए।

 

afghanistan अफगानिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री हामिद करजई दर्शन करने अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचे

 

ये भी पढें:

उत्तर प्रदेशः दिल्ली रेलवे बोर्ड का फर्जी अधिकारी बताने वाला गिरफ्तार हुआ
नई दिल्लीः पीएम ने द्वारका में ‘आईआईसीसी’ की आधारशिला रखते हुए गिनाए सरकार के काम

 

हामिद करजई भारत आए हुए हैं और उन्होंने सिखों के सबसे पावन स्थलों में से एक गोल्डन टेंपल में मत्था टेका है। उनके साथ गुरुद्वारे में कई और गणमान्य लोग मौजूद थे। सिख समुदाय के कई लोगों के साथ साथ हामिद करजई के साथ आए लोगों ने भी अमृतसर के गोल्डन टेंपल में मत्था टेका।

 

गोल्डन टेंपल में गुरूवार को काफी भीड़ भी थी और इस सबके बीच हामिद करजई ने पवित्र स्थल के दर्शन किए। दर्शन के बाद उन्हें गोल्डन टेंपल की प्रतिकृति भेंट स्वरूप दी गई।

 

आपको बता दें कि कुछ समय पहले जून में संयुक्त राष्ट्र में नियुक्त अमेरिकी राजदूत निक्की हेली दिल्ली के चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर, गुरूद्वारा सीस गंज साहिब, सेंट्रल बैप्टिस्ट चर्च और जामा मस्जिद गईं थीं। उन्होंने गुरुद्वारे में लंगर के लिए रोटियां भी बनाई थीं।

ये भी पढें:

दिल्ली के सीमापुरी इलाके में सात साल की बच्ची से दरिंदगी,आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली महिला आयोग ने 50 साल की महिला को भाईयों की कैद से छुड़ाया, दो साल से थी कैद

 

By: Ritu Raj

Related posts

महाराष्ट्र में सियासी असमंजस बरकरार, संजय राउत ने बताया क्या है महाराष्ट्र फैक्टर

Rani Naqvi

गोदावरी नगर हत्याकांड के अपराधी अभी भी हैं पुलिस पकड़ से दूर

Trinath Mishra

लखनऊ में हर दिन नए इलाको से मिल रहे संक्रमित

sushil kumar