featured यूपी हेल्थ

लखनऊ में हर दिन नए इलाको से मिल रहे संक्रमित

लखनऊ: जिलाधिकारी ने नरही के कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण, कहीं ये बातें
लखनऊ:राजधानी में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। कंटेंमेंट  जोन के साथ-साथ अन्य इलाकों में भी इसका कहर देखने को मिल रहा है। हर दिन नए इलाकों से मरीजों की पुष्टि हो रही है।
 पिछले कुछ दिनों में शहर के संक्रमित इलाको पर अगर नजर डाले तो करीब 30 प्रतिशत शहर संक्रमित हो चुका है।  वही स्वास्थ विभाग के अफसरों मुसीबत और बढ़ गई है। ऐसे में विभाग के पास नए इलाको में संक्रमण रोकने की कोई योजना नही है।
बढ़ाया जा रहा जांच का दायरा
सीएमओ डॉ संजय भटनागर ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग पॉजिटिव आ रहे। कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर जब इनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए । यह लोग शहर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले थे। जिसके बाद इनके संपर्क में आये लोगों की सूची तैयार की जा रही। संक्रमण को रोकने के लिए इलाकों में जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा। बड़ी संख्या में लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे।
इन तारिखों में नए इलाके हुए संक्रमित 
31 मार्च- आलमबाग, गोमतीनगर, अंसल एपीआई, सहादतगंज, आईआईएम रोड, कुर्सी रोड ,डालीगंज, गोमती नगर, मौलवीगंज, चिनहट, चौक
2 अप्रैल- आलमबाग, राजाजीपुरम एफ ब्लॉक, सरोजनी नायडू मार्ग, गोमतीनगर विस्तार, गोमतीनगर, इंदिरानगर, शक्तिनगर, तेलीबाग, वृंदावन, पारा, कैसरबाग, अशर्फाबाद, जानकीपुरम
5 अप्रैल – ठाकुरगंज, मौलवीगंज, रेलवे कालोनी, आलमबाग, विराटखण्ड, विकासखण्ड, पार्क रोड-1, कमता चिनहट-, अवध विहार, रहीमाबाद, विवेकखण्ड-1, विधायकपुरम, इन्दिरानगर, मीना मार्केट, तेलीबाग, शाहमीना रोड
कंटेंमेंट जोन में ये इलाके
प्रसादी खेड़ा दुर्गा मंदिर पारा, जीआरपी चारबाग, न्यू गुलिस्ता कॉलोनी चिनहट, निजामपुर नियर मल्हौर रेलवे स्टेशन, एलडीए कॉलोनी ऐशबाग, हबीब नगर ऐशबाग, फूलबाग, विराज खंड गोमती नगर, शीलमार अपार्टमेंट महानगर, साइबर टावर गोमती नगर, अमन अपार्टमेंट चौपटिया, निराला नगर , यार्क इन होटल के सामने लाल कुआं, भिलावा आलमबाग, सेक्टर 8  इंदिरा नगर, निरालानगर नियर पोस्ट ऑफिस, पराग एलडीएल कालोनी,  आलीशान नगर, सेक्टर आई जानकीपुरम, अमरुददोही बाग आलमबाग, मौलवीगंज अमीनाबाद, जोशी टोला डालीगंज,  सुशांत गोल्फ सिटी, भागा मऊ प्राइमरी विद्यालय गोमतीनगर,  अजय नगर कामता, मनोहर नगर ठाकुरगंज, पार्क रोड, राप्ती एनक्लेव,  विराट खंड

Related posts

अल्मोड़ा: लगातार हो रही बारिश से आम जन-जीवन प्रभावित, अलर्ट जारी

pratiyush chaubey

वृंदावन धाम से गायब हुई लड्डू गोपाल की मूर्ति बरेली में मिली, बड़ा दिलचस्प है मामला

Aditya Mishra

RR Vs SRH-  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही राजस्थान रॉयल्स, हैदराबाद की टीम में बड़ा बदलाव

Saurabh