Breaking News featured देश

पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी को हुआ ब्रेन हैमरेज, अस्पताल में भर्ती

a k antony 759 पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी को हुआ ब्रेन हैमरेज, अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी को कल उनके आवास पर हल्का ब्रेन हेमरैज होने के चलते राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि एके एंटनी की राम मनोहार लोहिया अस्पताल में ही सर्जरी की जाएगी, जिसकों लेकर न्यूरोसर्जनों के एक दल ने बैठक करने के बाद फैसला लिया है। हालांकि इस समय उनका अस्पताल में सामन्य तौर पर उपचार किया जा रहा है क्योंकि उनके इलाज को लेकर आगे कौन सा कदम बढ़ाना है इसको लेकर डॉक्टर्स अभी थोड़ा असमंजस की स्थिति में हैं।

a k antony 759 पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी को हुआ ब्रेन हैमरेज, अस्पताल में भर्ती

गौरतलब है कि ऐसे मामलो में डॉक्टर्स जल्दबाजी में सर्जरी से बचते हैं क्योंकि इसका इलाज सामान्य प्रकृति से हो सकता है। डॉक्टर्स का कहना है कि जलदबाजी में इलाज से इसलिए बच जाता है ताकि शरीर समान्य रूप में काम करें। राम मनोहर लोहिया अस्पताल के एक डॉक्टर ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि एके एंटनी अपने घर पर गिरने की वजह से मामुली मस्तिष्काघात के बाद उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताते चलें कि 76 वर्षिय एके एंटनी केरल से आने वाले कांग्रेसी नेता और वो पिछली सप्रंग सरकार में देश के रक्षा मंत्री रह चुके हैं। वो लगतार सात वर्ष तक इस पद पर रहने वाले देश के पहले रक्षा मंत्री है।

Related posts

राहुल ने मोदी पर साधा निशाना, कहा संसद का सामना करें पीएम

Rahul srivastava

10 करोड़ की हेरोइन और पाकिस्तानी कंपनी के सिम के साथ एक

Rani Naqvi

4 जनवरी 2022 का पंचांग: मंगलवार, जानें आज का शुभकाल और नक्षत्र

Neetu Rajbhar