Breaking News featured यूपी

फायदा लेने के लिए मोदी ने बदली अपनी जाति : मायावती

Mayawati 1 फायदा लेने के लिए मोदी ने बदली अपनी जाति : मायावती

भदोही। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा की मोदी अगड़ी जाति से आते हैं, जब मंडलकमीशन लागू हुआ तो उन्होंने फायदा के लिए अपनी जाति बदल डाली। अब यूपी की चुनाव में ओबीसी जाति का बता पिछड़ों को धोखा देने का काम कर रहे है।

Mayawati 1 फायदा लेने के लिए मोदी ने बदली अपनी जाति : मायावती

बोनस लेने का यूपी में होगा सपना चूर:-

मायावती ने कहा बड़बोले मोदी का बोनस लेने का सपना यूपी में चकनाचूर हो जाएगा। एक घंटे से अधिक भाषण में उन्होंने 30 मिनट सिर्फ आरक्षण पर बोला। बाद में उन्होंने सपा-कांग्रेस और चाचा-भतीजे की छिड़ी जंग की चुटकी ली। इसके अलावा उन्होंने अगड़ों के लिए आर्थिक आधार पर आरक्षण की वकालत किया और अलग पूर्वांचल राज्य पर पार्टी की लाइन दुहराई।

mayawati 1 फायदा लेने के लिए मोदी ने बदली अपनी जाति : मायावती

पांच चरणों में भाजपा हुई धराशाही:-

बसपा सुप्रीमों ने कहा कि पांच चरणों के चुनाव में भाजपा धराशाई हो गई है। उसका बोनस लेने का सपना यहां की जनता चूर कर दिया है। बोली मोदी खोखली बात करते हैं प्रदेश बसपा की सरकार बन रही है। क्योंकि झमाझम वोट पड़ रहा है, दूसरी वजह केंद्र की भाजपा और प्रदेश की सपा सरकार के कार्यकाल का संदेश जनता में बुरा गया है। कांग्रेस ने दागी सरकार से गठबंधन किया है। यूपी में गुंड़ा, माफिया, साम्प्रदायिक दंगे, बालात्कार आम हो चले हैं। सरकार विकास के बजाय मीडिया मैनेजमेंट में लगी है। मुस्लिम मतदाओं से अपील करते हुए कहा की आप लोग भाजपा के बहकावे में न आएं। सपा के बजाय बसपा को वोट करें नहीं तो आपका वोट किसी काम नहीं होगा।

mayawati rally1 फायदा लेने के लिए मोदी ने बदली अपनी जाति : मायावती

यूपी की बेटी को ही जिताए:-

मयावती ने मोदी और भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भारतीय जुमला पार्टी से सावधान रहें। यूपी की बेटी को जीताएं और गोद लिए बेटे को गुजरात भेजें। भाजपा दागियों और बागियों को टिकट दिया है। यह दागियों की पार्टी है। नोटबंदी पर हल्ला बोलते हुए कहा कि नोटबंदी के 10 महींने पूर्व मोदी ने अपने करीबियों का पैसा ठिकाने लगवा दिया था। बड़बोले बाबा गरीब जनता के खाते में 15 लाख रुपया नहीं भेज पाए। किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया। भ्रष्टाचार पर बोलने का मोदी ने नैतिक आधार खो दिया है।

mayawati 3 फायदा लेने के लिए मोदी ने बदली अपनी जाति : मायावती

Related posts

UP News: गोरखपुर में सीएम योगी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा का किया उद्घाटन

Rahul

25 दिसंबर को पीएम मोदी जिस मेट्रो लाइन का करने वाले हैं उद्दघाटन उसके साथ हादसा

Rani Naqvi

बहु का पर्चा दाखिला और ससुर की अर्थी साथ-साथ, जानिए कहां का है मामला

Aditya Mishra