खेल featured दुनिया

फुटबॉलः कप्तान सर्जियो रामोस के परिवार को जान से मारने की धमकी मिली

फुटबॉलः कप्तान सर्जियो रामोस के परिवार को जान से मारने की धमकी मिली

फुटबॉलः यूरापीय चैंपिस लीग फाइनल में लिवरपूल के खिलाफ स्टार फॉरवर्ड मोहम्मद सलाह और रामोस के बीच आमना-सामना हुआ था।रामोस का कहना है कि यूरापीय चैंपिस लीग फाइनल में लिवरपूल के खिलाफ खेलने के बाद उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है।

 

फुटबॉलः कप्तान सर्जियो रामोस के परिवार को जान से मारने की धमकी मिली
फुटबॉलः कप्तान सर्जियो रामोस के परिवार को जान से मारने की धमकी मिली

 

 इसे भी पढ़ेःभारत फीफा विश्व कप कब खेलेगा.? फुटबॉल के क्षेत्र में विश्व में भारत की स्थिति..

आपको बता दें कि स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड के कप्तान,सर्जियो रामोस ने माना कि इसी वर्ष लिवरपूल के खिलाफ हुए यूरापीय चैंपियंस लीग फाइनल के बाद उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। शनिवार को स्पेन ने यूरोपीय नेशंस कप के अपने पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 2-1 से मात दी थी।  रामोस स्पेन, स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड की राष्ट्रीय टीम के भी कप्तान हैं

गौरतलब है कि इस साल मई में इंग्लिश क्लब लिवरपूल के खिलाफ हुए फाइनल मुकाबले में स्टार फॉरवर्ड मोहम्मद सलाह और रामोस की बीच टक्कर हुई थी।जिसके बाद सलाह को कंधे की चोट के कारण मैच से बाहर होना पड़ा और फीफा विश्वकप में भी वह 100 प्रतिशत फिट नहीं थे। रियल ने वह खिताबी मुकाबला 3-1 से जीता था।

रामोस ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते समय दर्शकों ने मेरा अच्छे से स्वागत नहीं किया। लेकिन मैं इन सब चीजों का प्रभाव अपने खेल पर नहीं पड़ने देता। सभी को यह याद है कि फाइनल में मैंने सलाह को गिराया। लेकिन किसी को भी याद नहीं कि मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिली थी।रामोस ने कहा कि यह बेहद संवेदनशील मुद्दा है। भले ही  लोग इसे मजाक में ले सकते हैं।उन्होने कहा कि मै सच्चाओई जानता हूं इसलिए मुझे किसी को सफाई देने की आवश्यकता नही है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

राजस्थानः चार श्रेणियों में वितरित होंगे उद्योग रत्न पुरस्कार 23 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

mahesh yadav

डोकलाम विवाद: कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, राष्ट्र की सुरक्षा खतरे में

Pradeep sharma

राहुल गांधी ने ट्वीट पर मिल्खा सिंह को दी श्रद्धांजलि लेकिन ट्विटर यूजर्स ने उन्हें उन्हें किया ट्रोल, जानें क्या है माजरा

Rahul