featured Breaking News देश बिहार राज्य

चारा घोटालाः कल आएगा लालू प्रसाद यादव पर फैसला, बढ़े सुरक्षा के इंतजाम

lalu चारा घोटालाः कल आएगा लालू प्रसाद यादव पर फैसला, बढ़े सुरक्षा के इंतजाम

पटना। चारा घोटाला में दोषी पाए गए लालू प्रसाद यादव रांची की जेल में बंद हैं। 3 जनवरी को उनकी सजा का ऐलान होने वाला था। अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि लालू की सजा का ऐलान कल  हो जाएगा। बता दें कि चारा घोटाला में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, आर के राणा, जगदीश शर्मा व तीन पूर्व आईएएस अधिकारियों समेत 16 दोषियों की सजा पर कल फैसला आएगा।

lalu चारा घोटालाः कल आएगा लालू प्रसाद यादव पर फैसला, बढ़े सुरक्षा के इंतजाम

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने इस फैसले को शुक्रवार तक के लिए स्थगित किया था। देवघर कोषागार से 89 लाख, 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मुकदमे में लालू को दोषी पाया गया था।सुरक्षा कारणों के मद्देनजर आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव को होतवार स्थित बिरसा मुंडा जेल से दोपहर पौने दो बजे सीबीआई अदालत में पेश किया गया।

लालू के साथ इस मामले में 16 अभियुक्तों को अदालत में पेश किया गया था। लालू की सजा की अवधि पर बहस शुरु नहीं हो सकी।इस मामले में अदालत ने सजा की अवधि पर फैसले को शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया।बिरसा मुंडा जेल से विशेष अदालत तक सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे। पिछली बार जब लालू को दोषी पाया गया था तो जबरदस्त हंगामा हुआ था।

Related posts

बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर असमंजस बरकरार, पार्टी अपना सकती है ”नो रिपीट पॉलिसी”

Breaking News

MP: अमित शाह के दौरे का विरोध करेगी करणी सेना, काले झंडे दिखाकर करेंगे विरोध

mahesh yadav

पिछले 6 महीने में भारत-चीन सीमा पर कोई घुसपैठ नहीं: गृह मंत्रालय

Samar Khan