featured देश

Flood In Himachal: हिमाचल प्रदेश से 30,000 पर्यटकों को सुरक्षित किया रेस्क्यू, एनएच-5 हुआ बहाल

F0sREeGXoBUqFS0 Flood In Himachal: हिमाचल प्रदेश से 30,000 पर्यटकों को सुरक्षित किया रेस्क्यू, एनएच-5 हुआ बहाल

Flood In Himachal: हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. प्रदेश में बारिश के कारण अब तक 100 के करीब लोगों की मौत हो चुके है और कई घायल हुए है. प्रदेश में 1299 सड़कें भूस्खलन के कारण बंद हो गई हैं. वहीं, इनमें पांच एनएच भी बंद हो गए हैं, जिसके कारण प्रदेश में घूमने गए पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें :-

बंगाल पंचायत चुनाव : काउंटिंग का दूसरा दिन, एकतरफा जीत तरफ बढ़ रही TMC

बारिश के कारण कुल्लू की 3 दिनों से बिजली की सप्लाई बाधित है, जिसके कारण लोगों की दिक्कतें और बढ़ गई है. बीते दिन प्रदेश के सीएम सुखबिंदर सिंह सुक्खू ने हैलीकॉप्टर से बारिश व बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था.

Himachal Pradesh Floods | Ground Report: Monsoon Mayhem In Himachal Pradesh

30,000 पर्यटकों को सुरक्षित किया रेस्क्यू
वहीं, प्रदेश में पर्यटकों को रेस्क्यू करने का कार्य युद्धस्तर पर चला है. इसी को लेकर आज प्रदेश के सीएम ने कहा कि कुल्लू में फंसे हुए पर्यटकों को रेस्क्यू करने का कार्य किया जा रही है और अभी तक 30,000 पर्यटकों को सुरक्षित रेस्क्यू कर रवाना कर दिया गया है. अधिकतर पर्यटक कुल्लू, मनाली व कसोल में फंसे हुए थे.

Five killed as torrential rain wreaks havoc on Himachal | India News,The  Indian Express

उन्होंने कहा कि सड़क पानी व बिजली व्यवस्था को बहाल करने का प्रयत्न किया जा रहा है. वहीं डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भी मंडी में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और सरकार की ओर से हर संभंव मदद कराने का वादा किया.

North India floods: 28 killed in Himachal, Uttarakhand Punjab; UP and Delhi  also on flood alert

कालका-शिमला एनएच-5 बहाल
वहीं, 16 घंटे बाद कालका-शिमला एनएच-5 को बहाल कर दिया गया है. बता दें एनएच पर लैंडस्लाइड होने की वजह से पूरा धंस गया था, जिसके कारण आवाजाही बंद हो गई थी, लेकिन अब एनएच के बहाली के बाद छोटे वाहनों के जाने की अनुमति मिली है, जिसके कारण शिमला घूमने आए पर्यटकों ने राहत की सांस ली है.

Related posts

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनगणना भवन का शिलान्यास किया

Trinath Mishra

यूपी के मेरठ जिले में लॉकडाउन के चलते गौ मांस का अवैध कारोबार करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Rani Naqvi

23 नवंबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul