Breaking News featured देश

RSS पहले अपने घर में लागू 100% आरक्षण की करें समीक्षा : लालू यादव

Lalu Yadav RSS पहले अपने घर में लागू 100% आरक्षण की करें समीक्षा : लालू यादव

नई दिल्ली। जयपुर में लिटरेचर फेस्टिवल में आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने शुक्रवार को आरक्षण को खत्म करने की बात कही जिस पर लालू प्रसाद यादव ने आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। लालू ने ट्वीट करते हुए लिखा, आरक्षण संविधान प्रदत्त अधिकार है।RSS जैसे जातिवादी संगठन की खैरात नहीं। इसे छिनने की बात करने वालों को औकात में लाना कमेरे वर्गों को आता है।

Lalu targets PM Modi said what are the bastion of democracy RSS पहले अपने घर में लागू 100% आरक्षण की करें समीक्षा : लालू यादव

इसके साथ ही उन्होंने कहा, RSS पहले अपने घर में लागू 100फीसदी आरक्षण की समीक्षा करें।कोई गैर-स्वर्ण पिछड़ा/दलित व महिला आजतक संघ प्रमुख क्यों नही बने है? बात करते है। मोदी जी आपके RSS प्रवक्ता आरक्षण पर फिर अंट-शंट बके है। बिहार में रगड़-रगड़ के धोया,शायद कुछ धुलाई बाकी रह गई थी जो अब यूपी जमकर करेगा।

बता दें कि, आरक्षण के मुद्दे पर बयान देते हुए वैद्य ने कहा , आरक्षण के नाम पर सैकड़ों साल तर लोगों को अलग रखा गया जिसे खत्म करने की जिम्मेदारी हमारी है। इन सबको एक साथ लाने के लिए हमें पहले आरक्षण को खत्म करना होगा। इससे अलगाववाद को बढ़ावा मिलता है इसलिए इसकी जगह अवसर को बढ़ावा देना सही होगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र में भेदभाव को खत्म करना चाहिए और बराबर का मौका मिलना चाहिए। इसके साथ ही एक निश्चित समय सीमा पर इस पर फैसला लेना चाहिए। यूपी विधानसभा चुनाव को कुछ ही दिन बाकी है ऐसे में आरएसएस का ये बयान बवाल खड़ा कर सकता है।

Related posts

अवैध प्लॉटिंग पर प्राधिकरण की कार्यवाही जारी, चला हथौड़ा

lucknow bureua

जितिन प्रसाद के भाजपा में जाने पर मचल उठा सोशल मीडिया, कहा राहुल को भी ले आते

Aditya Mishra

छेड़खानी की 5 वायरल वीडियो पर बिहार पुलिस की बड़ी कामयाबी, 14 को किया गिरफ्तार

mahesh yadav