लखनऊ: कांग्रेस के बड़े नेता रहे जितिन प्रसाद ने बुधवार को सभी राजनीतिक पंडितों को चौंका दिया। उन्होंने बीजेपी दफ्तर पहुंचकर पीयूष गोयल की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन कर लिया। भाजपा का दामन थामते ही सोशल मीडिया पर वह चर्चा का विषय बन गए, लोगों ने इस पर तरह-तरह की टिप्पणी की।
राहुल भी आ जाएं तो बवाल खत्म
सोशल मीडिया मनोरंजन का ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां सभी ट्रेंडिंग विषयों पर अपनी राय रखते हैं। जितिन प्रसाद के भाजपा में जाने का मुद्दा भी खूब गर्म हुआ। इसी के चलते आशीष दीक्षित नाम के एक व्यक्ति ने लिखा कि ‘राहुल भी बीजेपी में शामिल हो जाएं तो सारा बवाल ही खत्म हो जाए।’ वहीं कांग्रेस के वंशवाद पर भी लोग टिप्पणी करते हुए दिखाई दिए। मोहम्मद खालिद जिलानी ने लिखा कि ‘वंशवाद से जन्मे एक युवा नेता ने आज कुल्हाड़ी पर पैर मार लिया।’
सचिन पायलट को वासेपुर का डायलॉग
गैंग्स ऑफ वासेपुर का मशहूर डायलॉग राजनीतिक गलियारे में भी फिट बैठ गया। सचिन पायलट के लिए लोगों ने लिखा कि ‘कब खून खौलेगा रे तेरा’. राजस्थान कांग्रेस में भी पिछले दिनों काफी उठापटक देखने को मिली थी, सचिन पायलट की नाराजगी को भाजपा अवसर के तरीके से देख रही थी। हालांकि बाद में सबकुछ शांत हो गया, सचिन पायलट को डिप्टी सीएम का पद दे दिया गया।
#JitinPrasada Ji Joined BJP.
Everyone to #SachinPilot Ji be like:- pic.twitter.com/MqStt4Rr4K
— Insaan_Indian 🇮🇳 (@insaan_indian) June 9, 2021
राहुल के आने की सबसे ज्यादा चर्चा
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष रहे राहुल गांधी इस मुद्दे में चर्चा का केंद्र बिंदु रहे। पार्टी छोड़ी जितिन प्रसाद ने, लेकिन चर्चा राहुल गांधी की हो रही थी। लोगों ने कहा कि जितिन प्रसाद अकेले आए वह तो ठीक है, लेकिन अगर राहुल गांधी को ले आते तो सारा झंझट खत्म हो जाता है। देवेंद्र जोशी ने लिखा ‘जितिन जी आपका स्वागत है, अपने साथ उनको भी ले आते तो एक बार में ही पार्टी का झंझट खत्म हो जाता है।’
इन सब के बीच कुछ लोगों ने आगे की राजनीतिक संभावनाओं पर भी अपनी राय रखी। जितेंद्र वर्मा नामक यूजर ने लिखा कि ‘बीजेपी में आए जितिन प्रसाद एमएलसी बनाए जा सकते हैं। जुलाई में 4 सीटें खाली हो रही हैं।’ दरअसल उत्तर प्रदेश विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के चार एमएलसी का कार्यकाल खत्म हो रहा है, इसी की बात सोशल मीडिया में चर्चा हो रही थी।