September 24, 2023 9:33 am
Breaking News यूपी

जितिन प्रसाद के भाजपा में जाने पर मचल उठा सोशल मीडिया, कहा राहुल को भी ले आते

जितिन प्रसाद के भाजपा में जाने पर मचल उठा सोशल मीडिया, कहा राहुल को भी ले आते

लखनऊ: कांग्रेस के बड़े नेता रहे जितिन प्रसाद ने बुधवार को सभी राजनीतिक पंडितों को चौंका दिया। उन्होंने बीजेपी दफ्तर पहुंचकर पीयूष गोयल की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन कर लिया। भाजपा का दामन थामते ही सोशल मीडिया पर वह चर्चा का विषय बन गए, लोगों ने इस पर तरह-तरह की टिप्पणी की।

राहुल भी आ जाएं तो बवाल खत्म

सोशल मीडिया मनोरंजन का ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां सभी ट्रेंडिंग विषयों पर अपनी राय रखते हैं। जितिन प्रसाद के भाजपा में जाने का मुद्दा भी खूब गर्म हुआ। इसी के चलते आशीष दीक्षित नाम के एक व्यक्ति ने लिखा कि ‘राहुल भी बीजेपी में शामिल हो जाएं तो सारा बवाल ही खत्म हो जाए।’ वहीं कांग्रेस के वंशवाद पर भी लोग टिप्पणी करते हुए दिखाई दिए। मोहम्मद खालिद जिलानी ने लिखा कि ‘वंशवाद से जन्मे एक युवा नेता ने आज कुल्हाड़ी पर पैर मार लिया।’

WhatsApp Image 2021 06 09 at 2.53.11 PM 1 जितिन प्रसाद के भाजपा में जाने पर मचल उठा सोशल मीडिया, कहा राहुल को भी ले आते

WhatsApp Image 2021 06 09 at 2.53.10 PM 1 जितिन प्रसाद के भाजपा में जाने पर मचल उठा सोशल मीडिया, कहा राहुल को भी ले आते

सचिन पायलट को वासेपुर का डायलॉग

गैंग्स ऑफ वासेपुर का मशहूर डायलॉग राजनीतिक गलियारे में भी फिट बैठ गया। सचिन पायलट के लिए लोगों ने लिखा कि ‘कब खून खौलेगा रे तेरा’. राजस्थान कांग्रेस में भी पिछले दिनों काफी उठापटक देखने को मिली थी, सचिन पायलट की नाराजगी को भाजपा अवसर के तरीके से देख रही थी। हालांकि बाद में सबकुछ शांत हो गया, सचिन पायलट को डिप्टी सीएम का पद दे दिया गया।

राहुल के आने की सबसे ज्यादा चर्चा

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष रहे राहुल गांधी इस मुद्दे में चर्चा का केंद्र बिंदु रहे। पार्टी छोड़ी जितिन प्रसाद ने, लेकिन चर्चा राहुल गांधी की हो रही थी। लोगों ने कहा कि जितिन प्रसाद अकेले आए वह तो ठीक है, लेकिन अगर राहुल गांधी को ले आते तो सारा झंझट खत्म हो जाता है। देवेंद्र जोशी ने लिखा ‘जितिन जी आपका स्वागत है, अपने साथ उनको भी ले आते तो एक बार में ही पार्टी का झंझट खत्म हो जाता है।’

WhatsApp Image 2021 06 09 at 2.53.10 PM जितिन प्रसाद के भाजपा में जाने पर मचल उठा सोशल मीडिया, कहा राहुल को भी ले आते

WhatsApp Image 2021 06 09 at 2.53.11 PM जितिन प्रसाद के भाजपा में जाने पर मचल उठा सोशल मीडिया, कहा राहुल को भी ले आते

इन सब के बीच कुछ लोगों ने आगे की राजनीतिक संभावनाओं पर भी अपनी राय रखी। जितेंद्र वर्मा नामक यूजर ने लिखा कि ‘बीजेपी में आए जितिन प्रसाद एमएलसी बनाए जा सकते हैं। जुलाई में 4 सीटें खाली हो रही हैं।’ दरअसल उत्तर प्रदेश विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के चार एमएलसी का कार्यकाल खत्म हो रहा है, इसी की बात सोशल मीडिया में चर्चा हो रही थी।

Related posts

8 मार्च को लखनऊ में कांग्रेस आयोजित करेगी ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ मार्च,  प्रियंका गांधी करेंगी नेतृत्व

Rahul

नोटबंदी सबसे बड़ा घोटाला, सामान्य हालात होने में लगेंगे 7 महीने : चिदंबरम

shipra saxena

स्वाट टीम में तैनात 4 सिपाहियों का हुआ तबादला

kumari ashu