featured यूपी

दुकानदारों को वर्दी का रौब दिखाकर धमकाने वाले सिपाही निलंबित, SSP ने कही ये बात

images 2021 06 10T213443.154 दुकानदारों को वर्दी का रौब दिखाकर धमकाने वाले सिपाही निलंबित, SSP ने कही ये बात

फिरोजाबादः उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि को लेकर योगी सरकार लगातार प्रयास में जुटी रहती है कि पुलिस की छवि को साफ-सुथरा बरकरार रखा जाए। लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों की वजह से पूरे पुलिस महकमे को बदनाम होना पड़ता है। ताजा मामला फिरोजाबाद का है जहां पर एसएसपी ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है।
दरअसल, रसूलपुर थाना के असफाबाद चौराहे पर दो सिपाही चंद्रशेखर और पुष्पेंद्र एक दुकानदार से सामान खरीदने के बाद उसे वर्दी की धौंस दिखाते हुए पाए गए। इस मामले का किसी ने वीडियो बनाकर एसएसपी अशोक कुमार को भेज दिया। दोनों पुलिसकर्मी उस समय शराब के नशे में होने की बात कहकर एसएससी के सामने खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश की, लेकिन एसएसपी ने वीडियो देखकर दोनों को निलंबित कर दिया।
बता दे एसएसपी ने परेड में न शामिल होने वाले कॉन्स्टेबल हरि सिंह को भी निलंबित कर दिया। एसएसपी ने साफ कहा है कि जनता के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता के साथ मीठा बोलें। यदि कोई पुलिसकर्मी किसी जनता के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही होगी।
गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है जो जनता के सामने अवैध व्यवहार पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की गई हो। इससे पहले भी फिरोजाबाद में ऐसी कार्यवाही की जा चुकी है।

Related posts

सोपोर से अगवा हुए युवक की मां की अपील का वीडियो आया सामने, बेटे को रिहा करने की गुजारिश की

rituraj

समाजवादी महाभारत: अपना का अपनों पर वार

piyush shukla

रवाना हुई विश्व प्रसिद्ध बाबा श्री केदारनाथ जी की डोली, आज पहुंचेगी गौरीकुण्ड 

Shubham Gupta