featured उत्तराखंड

रवाना हुई विश्व प्रसिद्ध बाबा श्री केदारनाथ जी की डोली, आज पहुंचेगी गौरीकुण्ड 

केदारनाथ रवाना हुई विश्व प्रसिद्ध बाबा श्री केदारनाथ जी की डोली, आज पहुंचेगी गौरीकुण्ड 

देहरादून। विश्व प्रसिद्ध बाबा श्री केदारनाथ जी की डोली आज अपने सीत्कालीन स्थल उखीमठ से अपने हिमालय धाम के लिए आज सुबह रवाना हो गयी। बाबा केदारनाथ का डोली आज गौरीकुण्ड पहुंचेगी।  वैश्विक महामारी covid19 के चलते lockdown नियम अनुसार सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बाबा केदारनाथ जी की डोली रवाना की गई है। 

बता दें कि 28 अप्रैल को उत्सव डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी। जहां अगले दिन 29 अप्रैल को प्रात 6 बजकर 10 मिनट पर मेष लग्न मे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जायेंगे। बाबा केदार की पंचमुखी चलविग्रह उत्सव डोली आज प्रथम रात्रि प्रवास के लिए बाबा की डोली गौरामाई मंदिर गौरीकुण्ड में पहुंचेगी।

https://www.bharatkhabar.com/shops-opened-in-uttarakhand-today-in-nine-hilly-districts-with-green-zone-as-per-the-guidelines-of-the-government-of-india/

 

वहीं द्वितीय रात्रि प्रवास 27 अप्रैल को भीमबली मे करेगी, 28 अप्रैल को उत्सव डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी। जहां अगले दिन 29 अप्रैल को प्रात 6 बजकर 10 मिनट पर मेष लग्न मे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जायेंगे। प्रशासन ने डोली के साथ जाने वाले सूचीवद्ध लोगों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए हैं। इसी के चलते हम मनोकामना करते हैं कि श्री केदारनाथ भगवान हम सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखे व सभी की मनोकामना पूर्ण हो।

uttrakhand 5 रवाना हुई विश्व प्रसिद्ध बाबा श्री केदारनाथ जी की डोली, आज पहुंचेगी गौरीकुण्ड 

Related posts

राजस्थान: गहलोत की टीम ‘स्पेशल 15’ का शपथ ग्रहण पूरा, 11 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्री बनाए गए

Saurabh

आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 24 पैसे तो डीजल 30 पैसे हुआ महंगा

mahesh yadav

चीन से जयपुर एमबीबीएस की पढ़ाई कर लौटे डॉक्टर में कोरोना वायरस होने की आशंका, अलग वार्ड में रखने के निर्देश

Rani Naqvi