featured देश राज्य

सोपोर से अगवा हुए युवक की मां की अपील का वीडियो आया सामने, बेटे को रिहा करने की गुजारिश की

सोपोर से अगवा हुए युवक की मां की अपील का वीडियो आया सामने, बेटे को रिहा करने की गुजारिश की

नई दिल्ली:उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के तुज्जर सोपोर में मंगलवार को अगवा हुए तौसीफ अहमद गनई (30) के परिवार वालों की अपील का वीडियो सामने आया है। वीडियो में तौसीफ की मां रोते हुए बेटे को रिहा करने की गुजारिश करते हुए माफी मांग रही है।

 

terr सोपोर से अगवा हुए युवक की मां की अपील का वीडियो आया सामने, बेटे को रिहा करने की गुजारिश की

 

ये भी पढें:

 

केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 1.5 रुपये एक्साइड ड्यूटी घटाई,दिल्ली में 2 रुपये 10 पैसे सस्ता हुआ पेट्रोल
आज दिल्ली के हैदराबाद हाउस पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की होगी मुलाकात

वीडियो में मां कह रही है कि उनके बेटे को कुछ लोगों ने दुकान से उठाया है। अगर उससे कोई गलती हुई है तो वह उसकी तरफ से माफी मांगती है। गुजारिश करती हूं कि उसका बेटा जो एक मात्र सहारा है उसको छोड़ दिया जाए।

 

वीडियो में पिता और बहन भी दिखाई दे रही हैं। बहन भी भाई को अगवा करने वालों से माफी मांगती नजर आ रही है। तौसीफ की मां के मुताबिक वह ब्लड प्रेशर और शुगर की मरीज है और तौसीफ का पिता भी कान से दिव्यांग है। तौसीफ उनका एक मात्र सहारा है। बता दें कि तौसीफ को दुकान से अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया था और इस वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी।

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडःजुमला सबित होने वाला है इन्वेस्टर समिट-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
उत्तराखंडः पर्यटन क्षेत्र में 3600 करोड़ की निवेश योजनाओं के एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये

 

By: Ritu Raj

Related posts

पटना में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बैठक, ये नेता हुए शामिल

Rani Naqvi

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने पत्नी को पार्टी में किया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत

Rani Naqvi

लखनऊ: इतने महीने में हर ग्राम पंचायत का होगा अपना ग्राम सचिवालय

Shailendra Singh