featured देश बिहार राज्य

ट्रक में लगी विस्फोटक के साथ आग, दो भाईयों की मौत

truck

मुजफ्फरपुर। परिजनों का इलाज कराकर अपने घर नेपाल लौट रहे एक परिवार पर कहर टूट पड़ा है। पश्चिम चंपारण के गोपालपुर में एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी दो बाइक को चपेट में ले लिया। दुर्घटना में दो भाइयों की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन अन्‍य सदस्‍य घायल हो गए। इसके बाद ट्रक थाना में जा घुसी, जिससे थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

truck
truck

जानकारी के अनुसार मैनाटांड से एक ट्रक गन्‍ना लेकर बेतिया की ओर जा रही थी। गोपालपुर थाना के सामने ट्रक का एक पहिया फट गया। इसके बाद विस्‍फोट के साथ ट्रक पलट गई। इसी बीच बायीं तरफ से साइड लेते हुए बाइक से निकल रहे दो युवक (भाई) इसकी चपेट में आ गये। दोनों की ट्रक में दबकर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक के परखचे उड़ गए। वहीं पीछे से एक अन्‍य बाइक से आ रहे उनके तीन परिजन भी ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये।

वहीं दुर्घटना के दौरान थाना परिसर में सड़क के बगल में चारदीवारी के पास थानाध्यक्ष, जमादार व एक सिपाही ठंड के कारण अलाव ताप रहे थे। वे जब तक संभलते ट्रक चारदीवारी तोड़ते हुए थाना में जा घुसी, जिस कारण थानाध्यक्ष रफीकुर्रहमान, एएसआइ पंकज कुमार राय समेत एक सिपाही बहाउद्दीन बाल-बाल बचे। थानाध्यक्ष को हल्की चोटें आईं हैं।

साथ ही पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर उसके चालक लौरिया थाना क्षेत्र के मिश्रटोला निवासी शहीम मियां को गिरफ्तार कर लिया है। मृत युवकों की पहचान नेपाल के पर्सा जिला अंतर्गत लंगडी थाना क्षेत्र के छोटका जयमंगलापुर निवासी मुकेश गिरी (20) व रौशन गिरी (18) के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायलों में संजय गिरी, मिथुन गिरी व उनकी दादी शामिल हैं।

Related posts

कृषि कानून : KISSANBELT की 110 सीटें, PANCHYAT CHUNAV में हार या INTERNAL SURVEY  ने डराया !

Rahul

हुस्न का जाल बिछाकर फौजियों को बनाती थी निशाना, पुलिस ने किया पर्दाफाश

Shagun Kochhar

साल की आखिरी शाम महाराज गिरिराज की भक्ती में लीन भक्त, छप्पन भोग किया गया अर्पण

Saurabh