featured देश

वित्‍त आयोग करेगा तमिलनाडू का दौरा, जटिल मुद्दों को समझने में अर्थ शास्त्रियों की मदद लेगा

वित्‍त आयोग करेगा तमिलनाडू का दौरा, जटिल मुद्दों को समझने में अर्थ शास्त्रियों की मदद लेगा

वित्‍त आयोग 5 सितम्‍बर से तमिलनाडू का दौरा करेगा, आयोग जटिल मुद्दों को समझने के लिए क्षेत्र के अर्थ शास्त्रियों से भी मिलेगा।आपको बता दें कि भारत सरकार का 15 वां वित्‍त आयोग 5 से 8 सितम्‍बर 2018 के दौरान तमिलनाडू का दौरा करेगा। गौरतलब है कि एन के सिंह के नेतृत्व में आयोग के सदस्‍यों में डा. अनूप सिंह, डा.अशोक लाहिरि, डा.रमेश चंद और सचिव अरविंद मेहता तथा अन्‍य अधिकारी शामिल हैं।

 

वित्‍त आयोग करेगा तमिलनाडू का दौरा, जटिल मुद्दों को समझने में अर्थ शास्त्रियों की मदद लेगा
वित्‍त आयोग करेगा तमिलनाडू का दौरा, जटिल मुद्दों को समझने में अर्थ शास्त्रियों की मदद लेगा

 

15वें वित्त आयोग ने शुरू किया काम, पहली बैठक संपन्न

वित्त आयोग चेन्‍नई में मुख्‍यमंत्री, उनके मंत्रियों और राज्‍य सरकार के अधिकारियों से मिलेगा। राज्‍य की वित्‍तीय स्थिति के बारे में मुख्‍य मंत्री के समक्ष विस्‍तृत प्रस्‍तुतीकरण 6 सितम्‍बर को किया जाएगा।

वित्‍त वर्ष 2018-19 के दौरान जीडीपी विकास दर और अधिक मजबूत हो जाएगी : नीति आयोग

आयोग 5 सितम्‍बर को क्षेत्र के अर्थशास्त्रियों से मिलेगा। ताकि क्षेत्र के विकास के लिए देश के दक्षिण भाग से संबद्ध बृहत् आर्थिक और जटिल मुद्दों को समझ सके। गौरतलब है कि केरल के बाद तमिलनाडू दक्षिण भारत का दूसरा राज्‍य है जहां वित्‍त आयोग दौरा कर रहा है।

आयोग जटिल मुद्दों को समझने के लिए क्षेत्र के अर्थ शास्त्रियों से भी मिलेगा

आपको बता दें कि वित्‍त आयोग 5 सितम्‍बर से तमिलनाडू का दौरा करेगा, आयोग जटिल मुद्दों को समझने के लिए क्षेत्र के अर्थ शास्त्रियों से भी मिलेगा।आपको बता दें कि भारत सरकार का 15 वां वित्‍त आयोग 5 से 8 सितम्‍बर 2018 के दौरान तमिलनाडू का दौरा करेगा। गौरतलब है कि एन के सिंह के नेतृत्व में आयोग के सदस्‍यों में डा. अनूप सिंह, डा.अशोक लाहिरि, डा.रमेश चंद और सचिव अरविंद मेहता तथा अन्‍य अधिकारी शामिल हैं।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

किसान आंदोलन: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- कानून के अमल पर न दें जोर, अभी के लिए लगाएं रोक

Aman Sharma

फिर मोदी ने पीओके को लेकर पाकिस्तान को दिया झटका

bharatkhabar

छत्तीसगढ़: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले चरण का मतदान जारी, दंतेवाड़ा में नक्सली हमला

mahesh yadav