featured मनोरंजन

फिल्म फेडरेशन ने सीएम उद्धव से मांगी शूटिंग की इजाजत, कहा लाखों कलाकार डेढ़ साल से बेरोजगार

film festival फिल्म फेडरेशन ने सीएम उद्धव से मांगी शूटिंग की इजाजत, कहा लाखों कलाकार डेढ़ साल से बेरोजगार

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉइज ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को खत लिखकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए फिर से काम शुरू करने की इजाजत मांगी है।

ये भी पढ़ें: क्या है MS धोनी के डेब्यू की कहानी ?

बता दें कोरोना वायरस की दूसरी लहर की वजह से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री की तमाम शूटिंग्स महाराष्ट्र बंद हैं।

जिसे देखते हुए पत्र में लिखा गया कि हम आपका ध्यान फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शूटिंग दोबारा शुरू करने के लिए FWICE और कॉर्डिनेशन कमेटी की ओर से भेजी गई कई कोशिशों की ओर दिलाना चाहते हैं।

लाखों कलाकार पिछले डेढ़ साल से बिना काम के हैं

आगे लिखा गया कि हमारे इन पत्रों का अभी तक आप की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है। हम आपको बताना चाहते हैं कि लाखों कलाकार, कर्मचारी और तकनीशियन पिछले डेढ़ साल से बिना काम के हैं। और उनके परिवार की रोजी रोटी का एकमात्र जरिया फिल्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री थी। लेकिन लॉकडाउन का अगले 15 दिनों तक बढ़ाना इन वंचितों के साथ ही इस इंडस्ट्री की अर्थव्यवस्था के लिए भी चिंता की बात है।

प्रोड्यूसर पर भी पड़ रहा लॉकडाउन का असर

आगे पत्र में लिखा लॉक डाउन की वजह से ना केवल कर्मचारियों बल्कि प्रोड्यूसर पर भी असर पड़ा है। क्योंकि उन्होंने अपने प्रोजेक्ट में बड़े निवेश किए हैं।

इसलिए हम आपसे गुजारिश करते हैं, कि हमें फिल्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का काम शुरू करने की विशेष इजाजत दी जाए। ताकि लाखों कर्मचारी अपने और अपने परिवार के लिए मुश्किल समय में कमा सकें। हम सुनिश्चित करते हैं कि सभी काम सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखकर ही किया जाएगा।

Related posts

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के होटल निर्माण पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

mahesh yadav

भ्रष्ट देशों की सूची में नंबर वन पर भारत, कुमार विश्वास का तंज- बन गए नंबर वन

Pradeep sharma

वंदे मातरम् गाने को लेकर बोले उपराष्ट्रपति, मातृ्भूमि को सलाम नहीं करेंगे तो फिर किसे सलाम करेंगे

Breaking News