उत्तराखंड

प्राथमिक स्कूल में पांचवीं की दिव्यांग छात्रा से दुष्कर्म, शिक्षक गिरफ्तार

up

एजेंसी, चम्पावत। पाटी ब्लॉक के रीठा साहिब क्षेत्र के एक दूरस्थ प्राथमिक स्कूल में पांचवीं कक्षा की दिव्यांग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में आरोपी सहायक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी मासूम दिव्यांग को डरा-धमकाकर तीन माह से दुष्कर्म कर रहा था। उसने मासूम की अश्लील वीडियो भी बनाई थी। रीठा साहिब थानाक्षेत्र में मुख्य सड़क से 18 किमी दूर प्राथमिक विद्यालय में नरेश कुमार निवासी ग्राम टिकरी, विकासनगर देहरादून पांच साल से बतौर सहायक अध्यापक तैनात है। इस गांव के एक परिवार के मुताबिक, उनकी दस साल की बेटी इस स्कूल में कक्षा पांच में पढ़ती है। शिक्षक नरेश कुमार उनकी बेटी के साथ डरा-धमकाकर तीन माह से दुराचार कर रहा था। धमकाने से सहमी बच्ची परिजनों को आपबीती नहीं बता पाई। शिक्षक की करतूतों से तंग बच्ची ने 15 मई को अपनी पड़ोसी को आपबीती सुनाई। रविवार को प्रधान के साथ कई ग्रामीण स्कूल में ही रहने वाले आरोपी शिक्षक नरेश के पास पहुंचे और हंगामा किया। परिजनों के मुताबिक आरोपी ने उसी दिन अपनी करतूत स्वीकार ली। मंगलवार शाम पीड़ित पक्ष ने रीठा साहिब थाने में शिक्षक नरेश कुमार के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं समेत पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है।
रीठा साहिब क्षेत्र में एक परिवार ने प्राथमिक स्कूल के सहायक अध्यापक के खिलाफ बेटी के साथ दुष्कर्म की तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।
धीरेंद्र गुंज्याल, एसपी चम्पावत

Related posts

सेक्स सॉर्टेड सीमन उत्पादन के लिए एम.ओ.यू का शनिवार को हस्तांतरण किया जाएगा

Rani Naqvi

प्रथम चरण के चुनावों में मतदाताओं ने हजारों प्रत्याशियों की किस्मत पर लगाई मोहर

Trinath Mishra

‘योग फॉर वेलनेस’ कैंप से लोगों को मिला सुखद अनुभव, शोधन की भी दी जानकारी, थ्रिल ज़ोन ने किया आयोजन

Trinath Mishra