featured दुनिया देश

राहुल गांधी ने US में किया अमेरिकी छात्रों और उद्दोगपतियों से संवाद, जाने क्या कुछ कहा

rahul gandhi us

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस वक्त अमेरिका के दौरे पर है। इस दौरे पर उन्होंने अमेरिका के विश्वविद्दालयों से लेकर वहां के उद्दोगपतियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए असहिष्णुता का मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश से बाहर भारत को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। जिससे देश का स्वभाव बिगड़ रहा है। राहुल ने कहा कि हजारों सालों से भारत शांति और एकता वाला देश रहा है। लेकिन अब इसी एकता और शांति को चुनौतियां दी जा रही हैं। साथ ही राहुल ने अमेरिका में NRI बिसात बिछानी शुरू कर दी है। राहुल गांधी ने न्यूयॉर्क के ऐतिहासिक टाइम्स स्क्वॉयर में भारतीय समुदाय के लोगों से कहा कि देश को आपकी जरूरत है आप अच्छे विचारों के साथ आएं और देश के लिए काम करें। राहुल ने कांग्रेस के असली आंदोलन को NRI मूवमेंट बताते हुए कहा कि गांधी, नेहरू, पटेल, अंबेडकर भी एनआरआई थे और उन्होंने देश को आजाद कराने में अपना सहयोग दिया।

rahul gandhi us
rahul gandhi us

बता दें कि राहुल ने कहा कि महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल, डॉक्टर अंबेडकर, मौलाना आजाद ये सभी महापुरू। एनआरआई थे। लेकिन फिर भी उन्होंने देश को आजाद कराने में अपनी अहम भूमिका निभाई। राहुल ने कहा कि कांग्रेस का असली आंदोलन एनआरआई मूवमेंट था। राहुल ने कहा कि इन सभी महापुरूषों ने भी विदोशों को जाना पहचाना परखा और फिर उसके बाद अपने वतन लौटकर आए और उसके लिए काम किया।

वहीं राहुल ने कहा कि भारत को जो भी सबसे बड़ी सफलता मिली है उनमें से सबसे बड़ी श्वेत क्रांति है। जिसे प्रवासी भारतीय वर्गीज कुरियन जी ने संभव बनाया. इसी तरह सैम पित्रोदा जैसी शख्सियत जो विदेश में काम करने के बाद भारत में आए और भारतीय सूचना क्रांति में अपनी अहम भूमिका अदा की।

साथ ही राहुल ने वहां रह रहे भारतीयों से कहा कि आप लोग यहां रहकर अच्छा काम कर रहे हैं। भारत में काफी काम करने की जरूरत है मैं आप लोगों को आगे बढ़ने का दृष्टिकोण बताने को आमंत्रित करता हूं। उन्होंने कहा कि आप लोग अपने अच्छे विचारों को लेकर भारत आए और कांग्रेस के साथ मिलकर भारत में लिए काम करें। राहुल ने कहां कि एनआरआई भारत की ताकत और रूीढ़ है और भारत को आप लोगों की जरूरत है।

राहुल ने अमेरिका में रह रहे भारतीयों से कहा कि आप लोग अच्छा काम कर रहे हैं. भारत में काफी काम करने की जरुरत है, मैं आप लोगों को आगे आने और आगे बढ़ने का दृष्टिकोण बताने को आमंत्रित करता हूं. उन्होंने कहा कि आप लोग भारत आएं और अच्छे विचारों को लेकर आएं और कांग्रेस के साथ मिलकर देश के लिए काम करें. राहुल ने कहा NRI भारत की रीढ़ है और देश को आपकी जरूरत है।

Related posts

मिठाई की दुकानों में भिनभिनाती मिलीं मक्खियां, FSDA ने थमाया नोटिस

Shailendra Singh

कोरोना के बीच पाकिस्तान में 60 साल का आदमी हुआ गर्भवती ,मेडिकल रिपोर्ट ने उड़ाए होश

Mamta Gautam

कांग्रेसी नेता का विवादित बयान, शाह की बीमारी को बताया शुअर का बुखार

mahesh yadav