देश बिज़नेस राज्य

शराब खरीदने के लिए अब आधार कार्ड जरूरी

adhaar card and alcohol शराब खरीदने के लिए अब आधार कार्ड जरूरी

अब किसी को शराब खरीदनी है तो उसे अपना पहचान पत्र दिखाना होगा। जी हां, तेलंगाना की एक्साइज डिपार्टमेंट ने अब क्लब या पब से शराब खरीदने के लिए पहचान पत्र को दिखाना अनिवार्य कर दिया है। माना जा रहा है कि सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि कई सारे पबों में नशीले पदार्थ बेचे जाते हैं।

adhaar card and alcohol शराब खरीदने के लिए अब आधार कार्ड जरूरी

कुछ दिनों पहले कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था। जानकारी आई थी कि कई पबों में ड्रग्स और अन्य नशीले पदार्थ बेचे जा रहे हैं। इसलिए सरकार ने यह कदम उठाया है। इसके साथ ही एक्साइज डिपार्टमेंट की तरफ से राज्य के सभी पब मालिकों से निर्देश दिया है कि ग्राहकों को उनकी उम्र साबित किए बिना शराब ना दी जाए। सामान देने से पहले उनसे उनका आधार कार्ड मांगा जाए। निर्देश में साफ कहा गया है कि अगर कोई 21 साल से कम उम्र का है तो उसे पब में घुसने की इजाजत ना दी जाए। वही एक्साइज डिपार्टेमेंट अधिकारी का कहना है कि यह कोई नया कानून नहीं है, मौजूदा नियमों को ही लागू किया जा रहा है। वही आजकल देखा जा रहा है कि ज्यादातर युवा नशे की लत में पड़ रहे हैं, ऐसे में तेलंगाना सरकार की तरफ से साफ कहा गया है कि बिना पहचान पत्र दिखाए बिने किसी को शराब ना दी जाए।

 

Related posts

Draupadi Murmu: दुख भरा रहा द्रौपदी मुर्मू का जीवन, चुनी गईं NDA राष्ट्रपति उम्मीदवार

Rahul

दिवाली पर योगी सरकार ने पुलिस विभाग को दी नई सौगात, 30 हजार कर्मियों को दिया प्रमोशन

Trinath Mishra

हाईकोर्ट के आदेश पर सरकार ने राजधानी में अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू कर की

Rani Naqvi