featured देश

गौरक्षकों पर बरसे मोदी के मंत्री, ‘सबको बीफ खाने का अधिकार’

right to eat beef, ramdas athawale, gau rakshak, gau hatya, beef, bjp, modi

इन दिनों देश में गौरक्षा के नाम पर कई जगह हिंसा का माहौल देखा जा रहा है। आए दिन गौरक्षा के नाम पर कोई ना कोई नया मामला सामने आ रहा है। ऐसे में गौरक्षा के नाम पर देश में बढ़ रही हिंसा पर मोदी सरकार के मंत्री ने गौरक्षकों पर तंज कसा है। मोदी सरकार के मंत्री रामदास अठावले ने कथित तौर पर गौरक्षकों पर निशाना साधते हुए कहा है कि हिंससक गौरक्षकों के लिए कड़ी सजा होनी चाहिए। उन्होंने गौरक्षको के लिए कड़ी सजा की मांग की है। लेकिन उनका कहना है कि सभी लोगों के पास यह अधिकार है कि वह बीफ खा सके और गौरक्षा के नाम पर भक्षक बनना गलत है।

right to eat beef, ramdas athawale, gau rakshak, gau hatya, beef, bjp, modi
ramdas athawale

आपको बता दें कि पीएम मोदी पिछले महीने अपने गुजरात दौरे के दौरान गौरक्षकों पर जमकर बरसे थे। उन्होंने कहा था कि गौरक्षा के नाम पर कानून को अपने हाथ में लेकर किसी की हत्या करना बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि गाय की सेवा किसी इंसान को मार कर नहीं की जाती है। साथ ही उन्होंने गौरक्षा के नाम पर हिंसा को बंद करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि भीड़ द्वारा हिंसा करना किसी भी समाज में स्वीकार नहीं हो सकती है।

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी गाय के नाम पर हो रही हिंसा को देखकर कई बार चेतावनी दी है, बावजूद इसके गौरक्षा के नाम पर हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है। उठावले ने नागपुर में एक शख्स पर को गौमांस ले जाने के शक में बुरी तरह से पीटे जाने के मामले में इसकी निंदा की है। उनका कहना है कि बीफ खाने का अधिकार सबको है। अठावले ने कहा है कि बरकी का मांस महंगे होने के कारण लोग बीफ खाते हैं लेकिन गौरक्षा के नाम पर हिंसा करने वाले लोगों की कड़ा दंड दिया जाना चाहिए।

Related posts

हिमाचलः चौपाल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होगा नया मास्टरप्लान तैयार, विधायक बलवीर सिंह

mahesh yadav

सीरिया हमले में बच्चों समेत 80 लोगों की मौत, तस्वीरों में देखें कैसे हुआ था अटैक

rituraj

भारत विकास परिषद ने गंगा मोटर कमेटी को दी एयर कंडीशन बस, मुर्दों को दाह स्थल ले जाने का कार्य किया जाएगा

Rani Naqvi