featured Breaking News यूपी

सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- हम COVID वैक्सीन से एक महीना दूर!

Cm Yogi

कोरोना वायरस से हर कोई परेशान है सभी अब बस कोरोना की वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने एक बड़ा बयान दिया है. उनका ये बयान कोरोना वायरस की वैक्सीन और उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले को लेकर है.

कोरोना वैक्सीन पर सीएम योगी ने कही ये बात
सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा है कि हम COVID-19 वैक्सीन से लगभग एक महीने दूर हैं और राज्य पहले से ही महामारी को नियंत्रित कर चुका है. आदित्यनाथ ने कहा, अमेरिका जैसे विकसित देशों में कोविड-19 मृत्यु दर लगभग 8 प्रतिशत दर्ज की गई है, लेकिन उत्तर प्रदेश में केवल 1.04 प्रतिशत कोविड-19 मौतें देखी गईं हैं.

‘स्वस्थ पूर्वी उत्तर प्रदेश’ अभियान का सीएम ने किया उद्घाटन
आपको बता दें सीएम योगी गोरखपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ‘स्वस्थ पूर्वी उत्तर प्रदेश’ अभियान के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि कोविद प्रबंधन को विश्व स्वास्थ्य संगठन से भारी प्रशंसा मिली थी और इस पर एक शोध पत्र किया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि टीम वर्क हमेशा समृद्ध लाभांश देता है और एम्स जैसे चिकित्सा संस्थानों को इस संबंध में अपनी भूमिका का एहसास होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैदान पर अधिक से अधिक शोध किया जाना चाहिए, जो आम तौर पर प्रयोगशालाओं में किए जाने वाले कार्यों से बेहतर है. उन्होंने चिकित्सा जगत को आगे याद दिलाया कि गोरखपुर और बस्ती मंडलों, पूर्वी और उत्तर बिहार और नेपाल में फैले करीब 5 करोड़ लोगों के लिए गोरखपुर जिम्मेदार है.

Related posts

7वें सामुदायिक रेडियो सम्मेलन का हुआ उद्घाटन, सचिव बोले देश कर रहा रेडियो आंदोलन का नेतृत्व

Trinath Mishra

एक समान पाठ्यक्रम के विरोध में आया शिक्षकों का संगठन

sushil kumar

महाराष्ट्र में कैमिकल फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, एक की मौत..

Rozy Ali