featured Breaking News देश बिहार राज्य

खुद को गणित टीचर बताता था आतंकी, अहमदाबाद ब्लास्ट से जुड़े तार

blast 2 खुद को गणित टीचर बताता था आतंकी, अहमदाबाद ब्लास्ट से जुड़े तार

बिहार। बिहार के गया से पकड़े गए संदिग्ध की पहचान आतंकी तोफीक पठान के रूप में की गई है। बिहार के गया से इसे पकड़े जाने के बाद कई सारे खुलासे हो रहे हैं। पुलिस के मुताबिक गुजरात से भाग कर वह बिहार आ गया था और यहां पर वह अपने आप को गणित का टीचर बताता था। वह बच्चों को ट्यूशन भी देता था। वह अपनी पहचान को छिपा कर मुस्लिम बहुल इलाके में रहता था।

blast 2 खुद को गणित टीचर बताता था आतंकी, अहमदाबाद ब्लास्ट से जुड़े तार
maths teacher terrorist

पुलिस के मुताबिक आतंकी तौफीक पठान पिछले कई सालों से बिहार के शाहदेव खाप इलाके में रहता था। पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया है जिसका नाम सन्नी खां उर्फ शहंशाह बताया जा रहा है। मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि पूरी वारदात में आतंकी संगठन सिमी का हाथ है।

पुलिस को आतंकी तौफीक पठान के पास के खिलाफ पुलिस ने जांच शुरू की तो उसके पास गया के कई सारे मंदिरों के फोटो मिले है। पुलिस को शक है कि यह किसी भयानक चाल चलने की फिराक में था। दरअसल आतंकी एक साइबर कैफे में इंटरनेट का उपयोग करने के लिए आता था लेकिन उसके पास कोई आईडी कार्ड नहीं था। बार बार मांगने के बाद भी वह अपनी पहचान नहीं बताता था। जिसके बाद पुलिस को कैफे के मालिक ने उसकी सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई।

Related posts

यूपी में बारिश ने बरपाया कहर, अब तक 26 लोगों की गई जान

rituraj

प्राकृतिक प्रपातों को पर्यटन विभाग विकसित कर पर्यटन को नई दिशा देगा

piyush shukla

विधान परिषद के निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, जानिए कब होगा चुनाव

Aditya Mishra