featured Breaking News बिहार राज्य

आज मिलेगा बिहार को अपना सरताज! मतगणना जारी

bihar result आज मिलेगा बिहार को अपना सरताज! मतगणना जारी

बिहार विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है. कोरोना काल में दुनिया का पहला और सबसे बड़ा चुनाव रहा. बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिये दो गज दूरी और मास्क जरूरी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए तीन चरण में मतदान हुआ.

एग्जिट पोल के दावे होंगे सच या फिर कुर्सी पर कायम रहेंगे नीतीश?

बिहार चुनाव परिणाम से जुड़े शुरुआती एक घंटे के रुझानों में RJD के नेतृत्व वाले गठबंधन को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. फिलहाल ये एलायंस 123 के पार बढ़त लिए है, जबकि NDA 89 सीट पर आगे चल रहा है. वहीं, चिराग पासवान के नेतृत्व वाली LJP सिर्फ दो सीटों पर खाता खोल पाई है.

बता दें कि सूबे में कुल 243 विस सीटें हैं, जबकि सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी/गठबंधन को बहुमत के लिए 122 का आंकड़ा चाहिए होगा. वैसे एग्जिट पोल्स की मानें तो बिहार में इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले गठबंधन की सरकार बन सकती है. हालांकि, पूर्व में ऐसे पोल्स गलत भी साबित हुए हैं. ऐसे में नतीजों को लेकर कुछ भी हो सकता है. दोपहर तक नतीजों को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी.

मतगणना शुरू होते ही ताजा रुझानों में महागठबंधन को बढ़त मिलता देख राजद कार्यकर्ता और समर्थक तेजस्वी यादव के घर के बाहर जुटने लगे हैं. कुछ समर्थकों के हाथ में मछली है तो कुछ के हाथ में तेजस्वी का शपथ ग्रहण करते हुआ फोटो है.

2015 के नतीजे

2015 के विस चुनाव में महागठबंधन में राजद, जदयू और कांग्रेस थे, जबकि एनडीए में भाजपा, लोजपा, रालोसपा और हम थे. सबसे अधिक सीटें तब राजद (80) को मिली थीं. वहीं, जदयू के खाते में 71 सीटें गई थीं. भाजपा के हिस्से में 53 तो कांग्रेस को 27 सीटों से संतोष करना पड़ा था.

Related posts

ऑक्सीजन को लेकर पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, क्या तीसरी लहर की हो रही तैयारी ?

pratiyush chaubey

आंखों के आसपास अगर हैं डार्क सर्कल, तो अपनाइये ये घरेलू नुस्खे

Aditya Mishra

चीन की वुहान लैब से आया कोरोना!, भारत के इस वैज्ञानिक दंपती ने किया दावा

Rahul