featured देश

oppo के साथ दो बड़ी कंपनियों पर कहर बनकर टूटा कोरोना, नोएडा में 31 लोग पॉजिटिव .

corona 1 1 oppo के साथ दो बड़ी कंपनियों पर कहर बनकर टूटा कोरोना, नोएडा में 31 लोग पॉजिटिव .

कोरोना को रोकने के लिए सरकार की तरफ से पूरी कोशिशे की जा रही हैं। लेकिन इसके बाद भी कोरोना न तो थमता ही दिख रहा है और खत्म होता।

zee 1 oppo के साथ दो बड़ी कंपनियों पर कहर बनकर टूटा कोरोना, नोएडा में 31 लोग पॉजिटिव .

इस बीच दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना के 31 नए मामले सामने आए हैं। इसमें से 15 लोग जी मीडिया के कर्मचारी हैं। खबर के फैलने के बाद पूरे इलाके को सैनिटाइज किया गया है।

आपको बता दें,नोएडा और ग्रेटर नोएडा के तीन कंपनियों के चलते 46 लोगों में कोरोना पाया गया है। 46 में से 31 मरीज नोएडा और ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं जबकि 15 लोग गाजियाबाद, फरीदाबाद और दिल्ली के रहने वाले हैं।

sex 2 3 oppo के साथ दो बड़ी कंपनियों पर कहर बनकर टूटा कोरोना, नोएडा में 31 लोग पॉजिटिव .

सोमवार की शाम को गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन में बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा की ओप्पो मोबाइल्स कंपनी, वीवो इंडस्ट्रियल एरिया और नोएडा में जी मीडिया में कोरोना वायरस का संक्रमण व्यापक रूप से मिला है।

zee 2 oppo के साथ दो बड़ी कंपनियों पर कहर बनकर टूटा कोरोना, नोएडा में 31 लोग पॉजिटिव .

तीनों कंपनियों को अग्रिम आदेश तक सील कर दिया गया है। वहां कंटेनमेंट ड्राइव चलाई जा रही है।

 

आपको बता दें, यूपी में अब तक 4 हजार 464 संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रतापगढ़ में एक और प्रयागराज में दो संक्रमितों की मौत हो गई। इसके बाद मृतकों की संख्या 120 पहुंच चुकी है।

zee 3 oppo के साथ दो बड़ी कंपनियों पर कहर बनकर टूटा कोरोना, नोएडा में 31 लोग पॉजिटिव .

अब तक 2 हजार 636 मरीज ठीक हो चुके हैं।इसके अलावा गाजियाबाद में कोरोना के 9 मरीज मिले हैं।

https://www.bharatkhabar.com/finance-minister-nirmala-sitharaman-announced-rs-40000-crore-for-mnrega/
अचानक से दिल्ली से सटे इलाके में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजीटिव लोगों के मिलने से हाहाकार मच गया है।

Related posts

सीएम योगी ने दिए टीम-11 की बैठक में निर्देश,जाने क्या कहा

Shubham Gupta

जम्मू-कश्मीर- शोपियां में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा

Pradeep sharma

गब्बर सिंह टैक्स #GST से जनता बदहाल, निजीकरण से देश: राहुल गांधी

Trinath Mishra