दुनिया

सरकार ने जनता पर की अजबी मेहरबानी, लॉकडाउन में सेक्स पार्टनर खोजने का दिया आदेश..

insearch सरकार ने जनता पर की अजबी मेहरबानी, लॉकडाउन में सेक्स पार्टनर खोजने का दिया आदेश..

जहां एक तरफी पूरी दुनिया कोरोना के चलते अपनी जान बचाने के लिए घरों में कैद हो गई है। और जैसे-तैसे करके अपने खर्चे चला रही है ।

insearch सरकार ने जनता पर की अजबी मेहरबानी, लॉकडाउन में सेक्स पार्टनर खोजने का दिया आदेश..

वहीं दूसरी तरफ दुनिया के एक देश की सरकार ने एक ऐसा फरमान जारी कर दिया है। जिसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है।

चलिए आपको बताते हैं राहत और आफत से भरे इस फरमान के पीछे की कहानी..नीदरलैंड यानि की डच के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पब्लिक हेल्थ एंड एनवायरनमेंट RIVM ने कहा कि महामारी के दौरान सेक्स की चाहत रखने वाले सिंगल लोगों को एक अन्य व्यक्ति के साथ एक व्यवस्था में आना चाहिए।

इसके बाद अब सरकार ने सिंगल लोगों के लिए गाइडलाइन जारी की है। सरकार ने कहा है कि सिंगल लोगों को अपना अकेलापन दूर करने के लिए अपना सेक्स पार्टनर देख लेना चाहिए।
इतना ही नहीं सरकार ने बकायाद गाइडलाइन जारी करके कहा है कि जिन लोगों के सेक्स पार्टनर नहीं हैं।

वह अपने तरह के लोगों के साथ रह सकते हैं। सरकार ने कहा है कि पार्टनर को उस समय यह याद रखना चाहिए कि उनका पार्टनर ज्यादा लोगों से न मिला हो क्योंकि ऐसा होने पर उनके लिए कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाएगा।

सरकार की यह सलाह कुछ लोगों को भले ही पसंद आई हो, लेकिन इसकी आलोचना भी शुरू हो गई है।

विरोधियों का कहना है कि सरकार महामारी के दौर में लोगों को शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, जिसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

वहीं, नीदरलैंड में कोरोना की रफ़्तार की बात करें, तो यहां पिछले 24 घंटों में 200 नए मामले दर्ज किये गए हैं और 53 लोगों की मौत हुई है।

नए मामलों के साथ देश में अब तक कोरोना के करीब 44 हजार मरीज मिल चुके हैं, जबकि 5,500 को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

आलोचना के बाद नीदरलैंड सरकार की तरफ अब सफाई पेश की गई है। आलोचना के बाद डच सरकार ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने सेक्स की सलाह नहीं जारी की थी।

इसे गलत नजरिए से देखा जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने की चेतावनी जारी की गई थी।

इस दिशा-निर्देश में यह भी कहा गया है कि उनके पार्टनर लॉकडाउन के दौरान जितने कम व्यक्तियों से मिलेंगे, कोरोना वायरस के संक्रमण होने का खतरा उतना ही कम होगा।

सुझाव देते हुए पब्लिक हेल्थ एंड एनवायरनमेंट ने कहा कि लोग पार्टनर के साथ ज्यादा समय घर के अंतर ही व्यतीत करें।

सलाह में कहा गया है कि जिन लोगों के स्थाई सेक्सुअल पार्टनर नहीं हैं, वे अपने तरह के लोगों के साथ रहने के लिए आपस में करार कर सकते हैं।

https://www.bharatkhabar.com/finance-minister-nirmala-sitharaman-announced-rs-40000-crore-for-mnrega/
इस तरह नीदरलैंड सरकार के इस फैसले की दुनियाभर में चर्चा हो रही है।

Related posts

चीन लांच करेगा रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट, रात के अंधेरे में करेगी निगरानी

kumari ashu

पाक रक्षामंत्री आसिफ ने कहा, भारत की तरफ से गोलीबारी सुनियोजित

shipra saxena

ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी फटने से 65 लोगों की मौत, कई जिंदा जले

rituraj