लाइफस्टाइल

मोटापे को कम करने वाली दवा को एफडीए की मंजूरी, 15 फीसदी वजन कम करने का दावा!

motapa मोटापे को कम करने वाली दवा को एफडीए की मंजूरी, 15 फीसदी वजन कम करने का दावा!

आपके ऐसे हजारों लोग देखे होंगे जो अपने मोटापे से परेशान होंगे। सभी अपना मोटापा कम करना चाहते हैं। ऐसे लोगों के लिये राहत भरी खबर है। क्योंकि मोटापे को 15 फीसदी कम करने वाली दवा को मंजूरी मिल गई है।

कौन सी है ये दवा

दरअसल, अमेरिका के सर्वोच्च मेडिकल संस्था FDA ने मोटापे को कम करने की एक ऐसी दवा को प्रमाणित किया जो 15 फीसदी मोटापा कम कर देती है। वैसे तो ये डायबिटीज की दवा है लेकिन अमेरिका में इसे मोटापा घटाने के लिए भी उपयोग किया जाएगा। इसे वजन कम करने की दवा के नाम से ही बाजार में उतारा जाएगा। इस दवा का नाम है वीगोवी। इसे दवा कंपनी नोवो नॉरडिस्क ने बनाया है।

क्या है वीगोवी?

वीगोवी (Wegovy) नोवो नॉरडिस्क की डायबिटीज की दवा सीमैगलुटाइड का अपग्रेडेड वर्जन है। यह लंबे समय तक वजन को कम रखने की क्षमता रखता है। जिन लोगों ने दवा कंपनी नोवो नॉरडिस्क के ट्रायल में भाग लिया, उसमें मोटापे से जूझ रहे सभी लोगों का औसत वजन 15 फीसदी कम हुआ। यानी औसत 15।3 किलोग्राम।  वीगोवी का ट्रायल 14 महीने से ज्यादा चलाया गया था। 14 महीने तक लगातार इन लोगों का वजन घटता रहा। उसके बाद एक स्तर पर आकर रुक गया।

इस दवा का ट्रायल 14 महीने से अधिक समय तक किया गया है। इस ट्रायल में अधिक वजन वाले या मोटापे से जूझ रहे जिन लोगों ने भाग लिया, उनमें यह पाया गया कि वीगोवी दवा लेने के बाद उनका औसत वजन 15 फीसदी तक कम हुआ। कहा जा रहा है कि इस दवा को जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा।

70 फीसदी लोग ज्यादा वजन का शिकार

एफडीए के मुताबिक, अमेरिका में फिलहाल लगभग 70 फीसदी लोग अधिक वजन या मोटापे के शिकार हैं। मोटापा या अधिक वजन होना एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जो मौत के कुछ प्रमुख कारणों से जुड़ी है, जिसमें हृदय रोग, स्ट्रोक और मधुमेह शामिल हैं और यह कुछ प्रकार के कैंसर के बढ़ते जोखिम से भी जुड़ा है। ऐसे में यह दवा इन गंभीर बीमारियों के जोखिम को भी काफी हद तक कम कर सकती है।

Related posts

पेनकिलर लेने से पहले जान ले ये बातें नहीं तो हो सकती हैं परेशानी

mohini kushwaha

अगर आपके दांत भी रहते हैं पीले तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, मुस्कुराहट में लगेंगे चार चांद 

Rahul

अपने जीवनसाथी पैसा और खूबसूरती नहीं, बल्कि ये ढूंढती हैं महिलाएं

Rahul