featured खेल देश यूपी राज्य

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने यूपी में क्रिकेट सुविधाओं पर उठाए कई सवाल

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उत्तर प्रदेश में खेल सुविधाओं की कमी बताते हुए कहा है कि अगर सहूलियत बढ़ायी जाएं तो सूबे से और भी अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी निकल सकते हैं।

Mohammed Shami तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने यूपी में क्रिकेट सुविधाओं पर उठाए कई सवाल

क्रिकेट सुविधाओं पर उठाए सवाल

शमी ने रविवार रात मण्डलीय पत्रकार सम्मेलन में शिरकत के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश में क्रिकेट से जुड़ी सुविधाओं की कमी के कारण यहां के युवा खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। अगर सुविधाएं बढ़ा दी जाएं तो अन्य खेलों की तरह क्रिकेट के खिलाड़ी भी आगे बढ़ सकते हैं।

‘टीम इण्डिया’ में उनका चयन हो जायेगा

भारतीय एकदिवसीय टीम से बाहर चल रहे शमी ने अगले साल होने वाले आईसीसी विश्वकप टूर्नामेंट के लिये भारतीय टीम में चयन का विश्वास जाहिर करते हुए कहा कि क्रिकेट के इस महाकुम्भ से पहले एक दिवसीय मैचों की कुछ श्रृंखलाएं खेली जानी चाहिए। उन्हें पूरा विश्वास है कि विश्व कप के लिये चुनी जाने वाली ‘टीम इण्डिया’ में उनका चयन हो जायेगा।

आईपीएल में खेलने का भी मौका मिलेगा

प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा कि इन दिनों उनका पूरा ध्यान अपनी फिटनेस पर है। हाल ही में वह विदेशी धरती पर खेल कर आये हैं। विश्व कप से पहले आईपीएल में खेलने का भी मौका मिलेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सम्बन्ध बहाल ना हो पाने के बारे में शमी ने कहा कि दोनों ही देशों में कुछ बातों को लेकर परेशानी है। इसके चलते दोनों देश एक-दूसरे के यहाँ क्रिकेट नहीं खेल पा रहे हैं। लेकिन ये अच्छी बात है कि अन्य देशों में दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट में एक दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं।

Related posts

आज है हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की पुण्यतिथि, पृथ्वीराज से लेकर हिटलर तक थे उनके खेल के कायल

Breaking News

गर्लफ्रेंड से सेक्स करने के लिए नहीं मिला कंडोम, तो युवक ने की ये हरकत, हुई मौत

Rahul

वाराणसी में कोरोना मरीजों की संख्‍या हजार के करीब, लगी धारा 144

Shailendra Singh