featured देश यूपी राज्य

फर्रुखाबाद में गोरखपुर जैसा कांड, 30 दिन में 49 बच्चों की मौत

rml hospital फर्रुखाबाद में गोरखपुर जैसा कांड, 30 दिन में 49 बच्चों की मौत

देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के अस्पताल इन दिनों खूब सुर्खियों में आ रहे हैं। पहले यूपी में गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में भारी मात्रा में बच्चों की मौत हुई तो अब यूपी के ही फर्रुखाबाद के आएएमएल अस्पताल में बच्चों की मौत का तांडव होने लग रहा है। जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद में एक महीने के अंदर 49 बच्चों की मौत हुई है।

rml hospital फर्रुखाबाद में गोरखपुर जैसा कांड, 30 दिन में 49 बच्चों की मौत
rml hospital

बताया जा रहा है कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई है। लेकिन फर्रुखाबाद में गोरखपुर जैसा कांड होना, काफी सारे सवाल खड़े कर रहा है। बच्चों की मौत का खुलासा जिला प्रशासन की रिपोर्ट से हुआ है। जैसे ही मामला प्रशासन के संज्ञान में आया तब हड़कंप मच गया। जिसके बाद सीएमओ, सीएमएस तथा डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है अस्पताल में दवा की काफी कमी है। लोगों को बाहर से दवाईयां लेकर आनी पड़ती हैं।

यह आंकड़ां 20 जुलाई से लेकर 21 अगस्त का है। जानकारी है कि 19 बच्चों की मौत प्रसव के दौरान तथा 30 बच्चों की मौत न्यू बोर्न केयर यूनिट का इलाज करते वक्त हुई है। इस मामले की जांच करने के बाद यह साफ हुआ कि बच्चों की मौत अस्पताल में दवा तथा ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई है। वही फर्रुखाबाद कोतवाली में इस धारा 188, 176 तथा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related posts

सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट के निजी स्कूल फैसले का किया समर्थन

shipra saxena

योगी सरकार ने बीपीएल परिवारों के चिकित्सा खर्च में किया इजाफा

Trinath Mishra

रूद्रपुर-गौरीकांड हाईवे विद्याधाम पांचवे दिन भी बंद, बारिश का दौर जारी

Rani Naqvi