featured देश

MP में किसान का आदोलन हुआ हिंसक, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस

Untitled 47 MP में किसान का आदोलन हुआ हिंसक, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में जारी किसान आंदोलन अब हिंसक हो गया हैं। चोइराम स्थित क्षेत्र की सबसे बड़ी मंडी में कुछ व्यापारी मंडी में तरबूज का ट्रक लेकर प्रवेश कर रहे थे तो किसानों ने रोका और ड्राइवर से मारपीट की इस पर विवाद हुआ और पुलिस ने किसानों पर लांठिया बरसाकर उन्हें भगाना शुरु कर दिया।

Untitled 47 MP में किसान का आदोलन हुआ हिंसक, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस

किसानों के प्रदर्शन के दौरान एएसआई पवन यादव की आंख में गंभीर चोट आई हैं। इलाज के लिए चेन्नई भेजे गए हैं।

यहां से शुरु उपद्रव बिजलपुर तक पहुंच गया उग्र किसानों ने पुलिस पर पथराव शुरु कर दिया चौराहे पर दो बाइक जला दी कारों को पलटा दिया और बस के कांच फोड़ दिए पुलिस जवानों को घेरकर मारा बचाव में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।
टुकड़ों में आसपास के थानों के कुछ जवान पहुंचे लेकिन भीड़ और भारी पथराव के सामने वे भी टिक नही पाए देर रात तक पुलिस और किसानों की झड़प जारी रही।

विवाद की शुरुआत करीब साढ़े 8 बजे हुई मंडी से खदेड़े जाने के बाद किसानों का समूह बिजलपुर गांव पहुंचा पीछे-पीछे पुलिसकर्मी भी पहुंच गए।
वहीं पी. नरहरि (कलेक्टर) का कहना हैं कि किसान का हक लूटने वाले किसान नहीं हो सकते एक किसान दूसरे किसान का माल क्यों लूटेगा। ये किसान नही उपद्रवी हैं। हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं।

Related posts

मजदूरों के लिए चलाई जा रहीं बसों पर बीजेपी के झंडे लगवाने को क्यों कह रहीं प्रियंका गांधी?

Mamta Gautam

Meghalaya Nagaland Assembly Elections 2023 मेघालय में अब तक 44.73 और नगालैंड में 57.06 फीसद वोटिंग

Rahul

Delhi Fire: दिल्ली के निलोठी गांव में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 10 गाड़ियां

Rahul