featured Breaking News राजस्थान राज्य

वसुंधरा सरकार के खिलाफ किसानों ने किया चक्काजाम, 80 किसान नेता गिरफ्तार

Capture 10 वसुंधरा सरकार के खिलाफ किसानों ने किया चक्काजाम, 80 किसान नेता गिरफ्तार

जयपुर। राजस्थान के अन्नदाता किसानों ने एक बार फिर राज्य की वसुंधरा राजे सरकार के खिलाफ सड़कों पर आ गए हैं, राजस्थान विधानसभा को आज घेरने के लिए हजारों की संख्या में किसानों ने जयपुर की तरफ कूच कर दिया। उग्र आंदोलन के अंदेशों को भांपते हुए राजस्थान सरकार ने दो दिन पूर्व ही किसान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमराराम सहित पेमाराम के नेतृत्व में 80 से ज्यादा किसान नेताओं को जेल में डाल दिया गया है। किसान नेताओं को जेल में डालने के बाद भी किसानों ने जयपुर की तरफ कूच कर लिया है। Capture 10 वसुंधरा सरकार के खिलाफ किसानों ने किया चक्काजाम, 80 किसान नेता गिरफ्तार

आंदोलनकारी किसानों ने जयपुर जाने वाले रास्ते में ही चक्काजाम और धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया। गौरतलब है कि किसान पूर्ण कर्ज माफी और राजस्थान सरकार के साथ पूर्व में हुए लिखित समझौते की मांग को पूर्ण करने पर अड़े हुए है। किसान आंदोलन की आग सुलगने की आहट के चलते सरकार ने बड़ी संख्या में जयपुर व अन्य जिलों में पुलिस बल पहले ही तैनात कर दी थी  इससे पूर्व किसानों के आह्वान पर बुधवार को सीकर बंद रखा गया। बंद के दौरान पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लिया। इस बार आंदोलन में बड़ी संख्या में युवा भी सम्मलित हुए हैं, जिससे सरकार की मुश्किलें बढ़ गई है।

Related posts

सुषमा ने दिया भारतीय मजदूरों के परिजनों द्वारा लगाए गए सवालों का विस्तार से जवाब

Rani Naqvi

फिर से टीम इंडिया के कोच बन सकते हैं रवि शास्त्री

bharatkhabar

Bhagat Singh Koshyari Corona: राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कोरोना संक्रमित, HN रिलायंस हॉस्पिटल में एडमिट

Rahul