featured राज्य

फानी चक्रवात से मच सकती है भारी तबाही अगले 12 घंटे में हो जाएगा विकराल

fani toofan फानी चक्रवात से मच सकती है भारी तबाही अगले 12 घंटे में हो जाएगा विकराल

नई दिल्ली। मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा कि चक्रवात ‘फानी’ और अधिक विकराल रूप धारण कर देर रात तक ‘अत्यधिक गहन चक्रवातीय तूफ़ान’ में परिवर्तित हो सकता है और इसके शुक्रवार दोपहर तक ओडिशा तट पर पहुंचने की संभावना है।

विभाग के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने दोपहर 12 बजे के अपने बुलेटिन में कहा कि फोनी इस समय दक्षिण-पूर्व व निकटवर्ती दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर है. यह जगह पुरी से करीब 830 किलोमीटर दक्षिण, विशाखापट्टनम से 670 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व और श्रीलंका के त्रिंकोमाली से 680 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में है।

मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, ‘इस बात की अधिक संभावनाएं हैं कि यह अगले 12 घंटे में अत्यंत गहन चक्रवातीय तूफ़ान में परिवर्तित हो जाए.इसके एक मई शाम तक उत्तरपश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है और उसके बाद यह दोबारा घूम कर उत्तर-उत्तरपूर्वी दिशा में आगे बढ़ सकता है. तब यह तीन मई की दोपहर तक ओडिशा के तट पर पहुंच सकता है। इसकी हवाओं की अधिकतम गति 170-180 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।’

गृहमंत्रालय ने सोमबार को बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और भारतीय तटरक्षक बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. अगले 24 घंटों में फोनी की वजह से केरल में कई जगहों पर हल्की से लेकर मध्यम तो कुछ जगहों पर तेज बारिश देखने को मिल सकती है।

तमिलनाडु और दक्षित तटीय आंध्रप्रदेश में भी कहीं कहीं बारिश हो सकती है पर उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश में बृहस्पतिवार को अत्यधिक बारिश होने की संभावना है। इसके एक दिन बाद कई जगहों पर हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर बहुत अधिक बादल बरस सकते हैं।

Related posts

PM मोदी वाराणसी में करेंगे बाबतपुर हवाई अड्डा सड़क का उद्घाटन

mahesh yadav

भाजपा के टिकटों में वर्तमान लहर देखकर मिलेगा टिकट, जीते हुए प्रत्याशी को मिले संभव नहीं

bharatkhabar

आज है नरक चतुर्दशी, जानें पूजा की विधि और महत्व

Hemant Jaiman