छत्तीसगढ़ देश राज्य

नकली एंटी करप्शन ऑफिसर को जमकर धुना, चप्पलों से की गई धुनाई

police beaten by mafiya नकली एंटी करप्शन ऑफिसर को जमकर धुना, चप्पलों से की गई धुनाई

एजेंसी, जमशेदपुर। एक महिला ने फर्जी एंटी करप्शन अधिकारी को चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। आरोपी फर्जी एंटी करप्शन अधिकारी महिला को उनके दोस्त के साथ अफेयर होने के झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा था।
वह उन्हें काफी दिन से धमका रहा था, ऐसा न करने के एवज में वह 50 हजार रुपए की मांग कर रहा था। जदयू नेता का कहना है कि फणीन्द्र खुद को एंटी करप्शन का अधिकारी बताकर लोगों को डराकर रुपए वसूलता है, इसमें वो महिलाओं की भी मदद लेता है। सोमवार की रात मानगो गुरुद्वारा बस्ती में वह दोस्त (विकास) के साथ थी।
इसी दौरान वो देर रात पति को लेकर वहां पहुंच गया। अफेयर होने की बात पति समेत घरवालों को बताने व केस में फंसाने की धमकी देने लगा। इसके एवज में उसने 50 हजार रुपए की मांग की थी। उसकी हरकतों से तंग आकर उन्होंने इसकी जानकारी भाजपा महिला नेता स्मिता पाठक, सविता मैत्री व जदयू की सुनैना कुमारी को दी।
इसके बाद सुनियोजित तरीके से मंगलवार को उसे मानगो गुरुद्वारा रोड बुलाया गया। यहां से उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया। गिरफ्तार फणीन्द्र के पास से पुलिस ने फर्जी रेलवे टीसी, एंटी करप्शन ब्यूरो का आईडी कार्ड अन्य कागजात बरामद किए हैं। आरोपी घाटशिला टीचर्स कॉलोनी निवासी फणीन्द्र महतो है।
मानगो थाने में भाजपा नेता स्मिता पाठक की अगुवाई में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हंगामा किया गया। पीड़िता जदयू महिला नेता ने मानगो थाना में फणीन्द्र के खिलाफ छेड़खानी, रंगदारी व जाली कागजात बना धमकाने की प्राथमिकी दर्ज की है।

Related posts

जानिए क्यों हो रहा है आर्टिकल 35A विरोध, क्या अधिकार देता है आर्टिकल 35A ?

mahesh yadav

एटीएस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, आईएसआई एजेंट गिरफ्तार

bharatkhabar

दो से तीन महीने में कन्हैया कुमार के खिलाफ मिलेगा पूरा सबूत, चलेगा राष्ट्रदोह का मुकदमा

bharatkhabar