featured देश मध्यप्रदेश

साधुओं का दल दिग्विजय के समर्थन निकाल रहा था जुलूस, अचानक लगने लग मोदी-मोदी के नारे

digvijay bhopal साधुओं का दल दिग्विजय के समर्थन निकाल रहा था जुलूस, अचानक लगने लग मोदी-मोदी के नारे

एजेंसी, भोपाल। भोपाल लोकसभा सीट पर हो रहे चुनाव की चर्चा पूरे देश में है। जहां भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के समर्थन में आरएसएस ने मोर्चा संभाला हुआ है। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को जीत दिलाने के लिए अब कम्प्यूटर बाबा ने मैदान पकड़ लिया है। उनकी अगुवाई में भोपाल में साधु-संतों की जमात ने डेरा डाला हुआ है। बैसाख की तपती धूप में खुद कम्प्यूटर बाबा ने साधु-संतों के साथ धूनी रमा ली है। मंगलवार को दिनभर साधु-संतों ने यहां हठयोग किया।
कम्प्यूटर बाबा ने खुद दिग्विजय सिंह की जीत के लिए हवन किया। आज बाबा की अगुवाई में साधु-संतों ने रोड शो किया। मकसद दिग्विजय सिंह को भोपाल के रण में जीत दिलाना। इस रोड शो में पहुंचे साधुओं ने कांग्रेस का झंडा थामा हुआ था। इस रोड शो के दौरान बड़ा दिलचस्प नजारा देखने को मिला। एक तरफ जहां साधु-संत कांग्रेस का झंडा थामकर राहुल गांधी के नाम के नारे लगाते हुए निकल रहे थे। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते नजर आए। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें साधु-संतों के रोड शो के बीच कुछ लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं।
बता दें कि भोपाल सीट पर 12 मई को वोटिंग होना है। प्रचार के लिए अब कुछ दिन ही बचे हैं। ऐसे में दोनों ही उम्मीदवार प्रचार का हर तरीका अपना रहे हैं। फिर चाहें साधु-संतों की शऱण में जाना हो या फिर मंदिर-मंदिर दर्शन करना हो।

Related posts

रुड़की: नियमों को ताक पर रख खुलेआम की जा रही विदेशी शराब की बिक्री

pratiyush chaubey

नायडू बने देश के 13 वें उप राष्ट्रपति, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई शपथ

piyush shukla

पूर्व विधायक जितेन्द्र सिंह बब्लू को भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता

Shailendra Singh