featured यूपी

अब डाकघर में ही मिलेंगी ये 73 सुविधाएं, नहीं लगाने होंगे ऑफिसों के चक्कर

अब डाकघर में ही मिलेंगी ये 73 सुविधाएं, नहीं लगाने होंगे ऑफिसों के चक्कर

लखनऊ: डाकघर का इस्तेमाल पहले चिट्ठी पत्री के आदान-प्रदान में होता था, लेकिन अब इसके दायरे को बढ़ाया जा रहा है। जल्द ही आय और जाति प्रमाण पत्र भी यहीं से बन जाएगा। अब लोगों को अलग-अलग ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

मिलेंगी 73 सुविधाएं

डाकघर में एक ही छत के नीचे 73 अलग-अलग सेवाओं का लाभ मिलेगा। जिसमें आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और पैन कार्ड जैसे सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होंगी। वर्तमान समय में डाक घर के अंदर सिर्फ डाक विभाग और आधार कार्ड से जुड़े कामकाज किया जाते हैं, लेकिन अब इसे और बड़े स्तर पर बढ़ाया जा रहा है।

जल्द ही नई सेवाओं की शुरुआत यहां कर दी जाएगी, जिसे कॉमन सर्विस सेंटर का नाम दिया गया है। लखनऊ की बात करें तो यह जीपीओ, चौक डाकघर, लालबाग, आवास विकास कॉलोनी, जवाहर भवन, नौबस्ता, चिनहट, अमीनाबाद समेत अलग-अलग 7 डाकघरों में यह सुविधा शुरू करने की तैयारी बनाई जा रही है।

जमा होंगे बिजली और पानी के बिल

इतना ही नहीं, डाकघर के कॉमन सर्विस सेंटर का फायदा उठाकर अब बिजली का बिल और पानी का बिल भी जमा किया जा सकेगा। मोबाइल और डीटीएच के साथ-साथ फास्टैग का रिचार्ज भी यही आराम से हो सकेगा। फ्लाइट और बस का टिकट भी डाक घर से ही बुक करवा सकेंगे।

Related posts

घाटी में सेना का अब तक सबसे बड़ा सर्च अभियान, ड्रोन से हो रही निगरानी

kumari ashu

विश्व भारती विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, रवींद्रनाथ टैगोर ने किया था स्थापित

Aman Sharma

तोगड़िया की सत्ता पर लटकी तलवार, कार्यकारी अध्यक्ष के पद से देना होगा इस्तीफा

lucknow bureua