featured यूपी

शाहजहांपुरः आप का ऐलान- 403 सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव, लागू होगा दिल्ली मॉडल

शाहजहांपुरः आप का ऐलान- 403 सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव, लागू होगा दिल्ली मॉडल

शाहजहांपुरः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अपने पैठ मजबूत करने में जुटी आम आदमी पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी यूपी की सभी 403 सीटों पर अकेले ही अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने ये ऐलान उस वक्त किया जब वह बीते गुरुवार को शाहजहांपुर पहुंचे थे। यहां वह पार्टी सदस्यता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर गए थे। उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव में आम आदमी पार्टी किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

इस दौरान सभाजीत ने कहा कि आप पूरे यूपी में एक करोड़ सदस्य बनाएगी, जिसके लिए हर विधानसभा में 25 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। पार्टी पूरे प्रदेश में चुनाव की तैयारियों में लग गई है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यूपी अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो हम यहां भी दिल्ली मॉडल लागू करेंगे। जिसके तहत बिजली फ्री, शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथिमिकता दी जायेगी।

यूपी की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए सभाजीत ने कहा कि प्रदेश की जनता ने सरकार बदलने का फैसला कर लिया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है। महंगाई और भ्रष्टाचार से लोग बेहाल हैं। ऐसे में जनता के पास आम आदमी पार्टी से बेहतर कोई विकल्प नहीं है।

Related posts

फतेहपुर में अवैध मौरंग की डंपिंग, कार्रवाई से बचने का तरीका उड़ा देगा आपके होश

Shailendra Singh

ग्रीनहाउस गैसों की कटौती पर 150 देशों ने किया करार

shipra saxena

‘द केरला स्टोरी’ की टीम ने CM योगी से की मुलाक़ात

Rahul