यूपी राज्य

हरदोई में असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़

crime in hardoi हरदोई में असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़

हरदोई जनपद में पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर एक असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया तथा जिसमें तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भारी मात्र में पुलिस ने असलाह भी बरामद किया है।

crime in hardoi हरदोई में असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़

हरदोई पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार एएसपी पश्चमी निधी सोनकर और सीओ शाहाबाद श्याम नारायण सिंह के नेतृत्व में मंझिला थाना एसओ अमित भदौरिया ने नहर कोठी में छापेमारी कर दर्जनों बने हुए और दर्जनों अधबने तथा असलहा बनाने के उपकरण के साथ आरोपी फूलचन्द्र, हरिनेक, सुनील को गिरफ्तार किया है। यह सभी सरकारी नहर विभाग की कोठी में कई सालों से अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री को चला रहे थे। इस बात की सूचना जैसे पुलिस विभाग के आलाधिकारियों को मिली तो आनन फानन अमित भदौरिया ने छापेमारी कर भारी मात्र में असलाह के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

CM मुझसे नाराज नहीं, मुझे सिर्फ टारगेट किया जा रहा है- स्वाति सिंह

Pradeep sharma

सीएम योगी के बिगड़ैल विधायक ने होमगार्ड को जड़ा थप्पड़

piyush shukla

एक साथ 2 सगी बहनों की जलकर संदिग्ध मौत, पुलिस गुत्थी को सुलझाने में विफल

Breaking News