featured यूपी

CM मुझसे नाराज नहीं, मुझे सिर्फ टारगेट किया जा रहा है- स्वाति सिंह

स्वाति CM मुझसे नाराज नहीं, मुझे सिर्फ टारगेट किया जा रहा है- स्वाति सिंह

यूपी। सूबे में राज्य मंत्री स्वाति सिंह की तरफ से एक अपने बचाव में किया गया एक बयान सामने आया है। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश से के मुख्यमंत्री मुझसे नाराज नहीं है सिर्फ मुझ पर टारगेट किया जा रहा है। यह सभी बातें उन्होंने बस्ती में कहीं हैं। बस्ती दौरे पर आई राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नदियों के किनारे बने बांध की मरम्मत 15 जून तक हर हाल में कर ली जाएगी। इसके लिए राज्य आकस्मिक निधि से खर्च कर कमजोर बांधों को बचाया जाएगा। जिले के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि किसान अपने उपज को नजदीक के मंडी समिति ले जाता है। उन सड़कों को भी हर हाल में 15 जून तक गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा। इसके लिए राज सरकार को डेढ़ हजार करोड़ रुपए की आवश्यकता थी जिसमें मंडी समिति के पास 500 करोड़ रुपए उपलब्ध थे। बाकी 1000 करोड़ रुपए ब्याज पर लेकर सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा। जिसे बाद में अदा कर दिया जाएगा। प्रदेश में महिलाओं पर आए दिन छेड़खानी को लेकर उन्होंने कहा कि यह दुखद है और हमारी सरकार इसके लिए गंभीर है।

स्वाति CM मुझसे नाराज नहीं, मुझे सिर्फ टारगेट किया जा रहा है- स्वाति सिंह

आपको बता दें कि स्वाति सिंह पर लखनऊ में एक बीयर बार का उद्घाटन करने का आरोप लगा हुआ है। जिससे सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनपर खासा नाराजगी जताई थी। स्वाति सिंह के बीयर बार के उद्घाटन के बाद उन्होंने खूब सारी सुर्खियां बटौरी थी। ऐसे में स्वाति सिंह पर योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के बाद स्वाति सिंह अपने बयान में कहा कि सिर्फ उन्हें टारगेट किया जा रहा है। आपको बता दें कि पर्यावरण दिवस के मौके पर भी स्वाति सिंह पर योगी आदित्यनाथ की नाराजगी देखी गई थी। यहां योगी ने मंच के सामने बैठी स्वाति सिंह का अपने भाषण में एक बार भी जिक्र नहीं किया था हालांकि जब पौधे बांटने के वक्त आया तब स्वाति सिंह मंच पर चली गई थी।

Related posts

तापसी और भूमि की फिल्म सांड की आंख हुई दिल्ली में टैक्स फ्री, केजरीवाल ने की तारीफ

Rani Naqvi

70 सालों से पाक भारत के लिए खतरा बोले रक्षा मंत्री जेटली

piyush shukla

सपा अध्यक्ष के नेतृत्व में मिशन 2022 के सफर पर साइकिल

Aditya Mishra