Breaking News featured देश

वडोदरा में पार्टी पर रेड, IPL के पूर्व चेयरमैन अमील संग 250 लोग गिरफ्तार

party raid वडोदरा में पार्टी पर रेड, IPL के पूर्व चेयरमैन अमील संग 250 लोग गिरफ्तार

वडोदरा। गुजरात में शराबबंदी के दावे किए जाते है लेकिन कल रात गुजरात के वडोदरा में एक हाईप्रोफाइल पार्टी पर रेड की गई जिसमें कुछ नामचीन हस्तियों के नाम सामने आए है। बरहाल ये नामचीन हस्ती कौन है इसके बारे में तो हम आपको आगे बताएंगे फिलहाल आपको बताते है कि ये रेड आखिर कैसे की गई?

party-raid

पुलिस को जानकारी मिली थी कि वडोदरा के एक फार्म हाउस पर लिकर की पार्टी चल रही है जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में पार्टी पर रेड की। इस रेड के दौरान पुलिस ने 125 पुरुष और 124 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन हाई प्रोफाइल पार्टी में जिस हस्ती का नाम सामने आया है वो आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और उद्घोगपति चिरायु अमीन है।

हालांकि गिरफ्तारी के दौरान कुछ लोगों ने अपने रसूख का प्रभाव दिखाते हुए पुलिस पर दवाब बनाने की कोशिश की लेकिन नशे में धुत अमीन ही मीडिया के कैमरे में कैद हो पाए। इस धड़-पकड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया है।

जानिए कौन है चिरायु अमीन?

-चिरायु अमीन का नाम गुजरात के फेमस उद्योगपति है

-अमीन फार्मास्युटिकल ग्रुप अलेंबिक लिमिटेड के चेयरमैन है

-इनकी कंपनी का टर्नओवर 1200 करोड़ रुपये का है

-आईपीएल के कमिश्नर के अलावा वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वाइस -प्रेसिडेंट भी रह चुके है।

प्वाइंटर्स में जानिए कितनी सफल है गुजरात में लिकर बैन:-

-1960 में महाराष्ट्र से गुजरात अलग हुआ

-तब से गुजरात में शराबबंदी लागू है

-1 अप्रैल 2016 के आकड़ों की मानें तो पिछले पांच सालो में गुजरात में 2500 करोड़ रुपये की अवैध शराब पकड़ी गई

-लिकर बैन की जिम्मेदारी पूरी तरह से पुलिस पर है और राज्य में कुल 60, 000 पुलिसकर्मी है

-आकड़े के मुताबिक गुजरात में शराब पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश , दीव और दमन से आती है

-जहरीली शराब पीने से अब तक 3000 लोगों की मौत हो चुकी है। साल 2008 में अहमदाबाद में एक बड़ी दुर्घटना में शराब पीने से 150 लोग मारे गए थे

Related posts

सीएम का काफिला अचानक रुका, वजह जान हैरत में पड़े लोग

Trinath Mishra

बाबरी केस में आडवाणी, उमा भारती को मिली रोज हाजिरी से छूट

Srishti vishwakarma

सरकार को गिराने के लिए राजनिवास में रची गई मारपीट की साजिश: भारद्वाज

Vijay Shrer