Breaking News featured देश राज्य

सीएम का काफिला अचानक रुका, वजह जान हैरत में पड़े लोग

jaganmohan सीएम का काफिला अचानक रुका, वजह जान हैरत में पड़े लोग

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने पिछले दिनों विजयवाड़ा हवाई अड्डे से घर लौटते समय अचानक अपने काफिले को रोक दिया, सीएम का काफिला रुकने से सिक्योरिटीज परेशान हो उठी और लोग हैरत में थे

  • भारत खबर || संवाददाता

हैदराबाद। भारत में नेताओं का काफिला निकल रहा हो और सामने से कितना भी गंभीर मरीज एंबुलेंस में जा रहा हो तो अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि नेता जी पहले निकलते हैं। लेकिन हैदराबाद में एक ऐसा मामला सुनने में आया है जो एक उदाहरण पेश करने के लिए दिलचस्प है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने पिछले दिनों विजयवाड़ा हवाई अड्डे से घर लौटते समय अचानक अपने काफिले को रोक दिया, सिक्योरिटीज परेशान हो गए और काफिले में चलने वाले लोग हैरत में थे लेकिन बाद में जब लोगों ने कारण जाना तो जगनमोहन रेड्डी के लिए उनके मन में सम्मान और बढ़ गया।

दरअसल उनके काफिले के कारण एक एंबुलेंस फस गई थी जो आगे नहीं निकल पा रही थी। जब उस पर उनकी निगाहें पड़ी उन्होंने अपने काफिले को रोकने का आदेश दे दिया, पहले उस एंबुलेंस को निकाला गया और फिर मुख्यमंत्री का काफिला वहां से निकला।

काफिले में फंसी एंबुलेंस में गुडावल्ली के रहने वाले चपरथिना शकर को विजयवाड़ा के ईएसआई अस्पताल ले जाया जा रहा था। चपरथिना शकर सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे। जगन मोहन रेड्डी के पिता वाईएस राजशेखर रेड्डी जब मुख्यमंत्री थे तब ही उन्होंने “108 एम्बुलेंस” सेवा की शुरुआत की थी।

Related posts

सीएम रावत ने की मंत्रिमंडल की बैठक, पेट्रोल-डीजल और शराब के बढ़ाए दाम 

Rani Naqvi

10 जनवरी 2022 का राशिफल: कोई भी निर्णय लेते वक्त रहें सतर्क, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar

दुर्गा पूजा में शामिल हुई नुसरत जहां, दारुल उलूम देवबंद के मौलवियों ने साधा निशाना

Rani Naqvi